26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी IRTCT की स्पेशल ट्रेन

उत्तर प्रदेश के लोगों को चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विशेष टूर पैकेज लांच किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Laxmi Narayan

Sep 27, 2017

IRCTC

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों को चारों ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ने विशेष टूर पैकेज लांच किया है।भारत दर्शन चार ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन दिनांक 22.10.17 से 30.10.17 तक संचालित की जाएगी। यात्रियों को 08 रात और 09 दिन का स्पेशल टूर पैकेज दिया जा रहा है। इस स्पेशल टूर पैकेज मूल्य मा़त्र 8505 रूपये है।टूर पैकेज में चार प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराये जायेंगे।

यह भी पढ़ें - त्योहारों के मौसम में यूपी में 17 पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द

यह भी पढ़ें - रेलवे के जीएम ने किया पटरियों का निरीक्षण, अफसरों ने चलाया सफाई अभियान

द्वारिकाधीश मंदिर का दर्शन भी पैकेज में शामिल

टूर पैकेज में महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिकाधीश मन्दिर के दर्शन कराये जायेगें।इस ट्रेन में बैठने की सुविधा वाराणसी, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, गोण्डा, लखनऊ, कानपुर, आगरा, ग्वालियर एवं झांसी से उपलब्ध है। टूर पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर एवं रात्रि का शाकाहारी भोजन, बस से स्थानीय यात्रा तथा धर्मशालाओं में ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है। इन यात्राओं की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से आॅनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।

यह भी पढ़ें - अचानक धू-धू कर जलने लगी यूपी रोडवेज की बस

यह भी पढ़ें - पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विपक्ष ने खोला मोर्चा

बुकिंग के लिए जारी हुए हेल्पलाइन नंबर

आईआरसीटीसी के उत्तर क्षेत्र लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ने जानकारी और बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये हैं। लखनऊ में मोबाइल संख्या -9794863629, 9794863628, 9794863619, कानपुर में मोबाइल संख्या - 9794844569, गोरखपुर में मोबाइल संख्या - 9794863609, इलाहाबाद में मोबाइल संख्या - 9794844566, वाराणसी में मोबाइल संख्या - 9794863637, आगरा में मोबाइल संख्या - 9794863617, 9794863641 और झांसी में मोबाइल संख्या - 9794863633 से पर संपर्क कर बुकिंग कराई जा सकती है या इससे सम्बंधित जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें - आईआरसीटीसी ने लांच किया लखनऊ से केरल के लिए हवाई यात्रा पैकेज