
IRCTC Indian Railways Fare of Many Trains Reduced by 30 Percent
लखनऊ. IRCTC Indian Railways Fare of Many Trains Reduced by 30 Percent. कोरोना काल (Corona Virus) में भारतीय रेल (Indian Railways) ने कई ट्रेनों को स्पेशल ट्रेनों की तरह चलाया था। इसके लिए यात्रियों को सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक किराया देना पड़ रहा था। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर रेल मंत्रालय ने सभी ऐसी ट्रेनों को सामान्य रूप से चलाने और किराए में कटौता की निर्णय किया है। रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को लिखे पत्र में कहा कि ट्रेनें अब अपने नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएंगी और किराया कोविड पूर्व दर जैसा सामान्य हो जाएगा। आदेश के अनुसार, ‘‘कोरोना के मद्देनजर सभी नियमित मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें एमएसपीसी (मेल/एक्सप्रेस स्पेशल) और एचएसपी (होलीडे स्पेशल) के रूप में चलाई जा रही है। अब यह फैसला किया गया है कि वर्किंग टाइम टेबल, 2021 में शामिल सहित एमएसपीसी और एचएसपी ट्रेन सेवाएं नियमित नंबर के साथ परिचालित की जाएगी और किराया दिशानिर्देशों के मुताबिक, यात्रा के लिए संबद्ध वर्ग व ट्रेन के प्रकार पर आधारित होगा।
11 गाड़ियों के रूट बदले
विशेष ट्रेनों के संचालन और किराए में रियायत नहीं देने पर रेलवे के राजस्व में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। रेलवे ने यात्री मद से 2021-2022 की दूसरी तिमाही के दौरान पहली तिमाही की तुलना में 113 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। इसी बीच, 16 से 24 नवंबर तक के लिए 11 गाड़ियों के रूट बदल दिए गए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में दोहरीकरण संबंधी काम को लेकर यह फैसला लिया गया है। इनमें 05621 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल (18 नवंबर), 04698 जम्मूतवी-बरौनी स्पेशल (19 नवंबर), 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल (21 नवंबर) और 05212 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल (20 और 22 नवंबर) आदि रोजा-लखनऊ-बुढ़वल के रास्ते चलेंगी।
Published on:
16 Nov 2021 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
