24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल टिकट रेट हुए कम, जानें अब किस रेट पर मिलेंगे टिकट

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेलवे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लागू किए गए प्रतिबंध में भी काफी हद तक राहत दी है। ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया गया है। जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी उन्हें एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान तमाम ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में संचालित किया जा रहा था अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो फिर स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को अब सामान्य केटेगरी की ट्रेनों के तौर पर संचालित किया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 26, 2022

train.jpg

Indian railway भारतीय रेलवे की ओर से जारी किए गए आदेश के तहत अब प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹10 रुपये हो गई है। आदेश के पहले तर ये प्लेटफार्म टिकट ₹50 रुपये का मिलता था। कोरोना महामारी के चलते स्टेशनों पर कम भीड़ हो इसको ध्यान में रखते हुए प्लेटफार्म टिकट की कीमत बढ़ाकर ₹50 कर दी गई थी, कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव के कम होने के बाद रेलवे ने प्लेटफार्म टिकल को लेकर फैसला लिया था। भारतीय रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत₹ 50 रुपये से घटाकर ₹10 रुपये कर दी जाएं।

स्पेशल कैटेगिरी की ट्रेने हुईं सामान्य

प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को कम करने के साथ-साथ रेलवे में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत लागू किए गए प्रतिबंध में भी काफी हद तक राहत दी है। ट्रेनों के संचालन को बढ़ाया गया है। जिन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगाई गई थी उन्हें एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। कोरोना महामारी के दौरान तमाम ट्रेनों को स्पेशल कैटेगरी में संचालित किया जा रहा था अब जब कोरोना संक्रमण से काफी हद तक राहत मिल गई है तो फिर स्पेशल कैटेगरी की ट्रेनों को अब सामान्य केटेगरी की ट्रेनों के तौर पर संचालित किया जा रहा है।

वैक्सीनेशन के बाद राहत महसूस कर रहा रेलवे

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि देश में 118.44 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए हम काफी हद तक तैयार है। कोरोना संक्रमण के दौरान स्टेशन पर भीड़ न हो इसको लेकर प्लेटफार्म टिकट की कीमतों को बढ़ाया गया था। अब एक बार फिर से कोरोना संक्रमण से राहत मिली है ऐसे में प्लेटफार्म टिकट की कीमत घटाकर 10 रुपये कर दी गई हैं।