इस पैकेज में Indian Railway यात्रियों को स्लीपर श्रेणी में यात्रा कराएगा। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को लखनऊ, कानपुर, गोंडा, झांसी, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, आगरा कैंट और ग्वालियर से बैठने की सुविधा दी जाएगी। Jyotirlinga Yatra के लिए श्रृद्धालु IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से बुकिंग करा सकते हैं। इस Yatra Package में कुल 10,080 रुपए के पैकेज में श्रृद्धालुओं के आने-जाने, दोनों टाइम के खाने, सुबह के नाश्ते और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।