25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

करिये सात Jyotirlinga के दर्शन, मात्र 10 हजार रुपए में IRCTC का पूरा पैकेज

Indian Railway सावन महीने में श्रृद्धालुओं को सात Jyotirlinga के दर्शन कराएगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) ने इस यात्रा के लिए कुल 10,080 रुपए का पैकेज रखा है।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Jul 07, 2017

लखनऊ. IRCTC सावन महीने में श्रृद्धालुओं को सात Jyotirlinga के दर्शन कराएगा। Bhartiya Rail इसके लिए चार अगस्त को ज्योतिर्लिंग Special Train रवाना करने की सारी तैयारी कर चुका है। 12 दिन की यात्रा के बाद यह ट्रेन 15 अगस्त को वापस लौटेगी। Indian Railway Catering and Tourism Corporation (आईआरसीटीसी) ने इस यात्रा के लिए कुल 10,080 रुपए का पैकेज रखा है।


देखें वीडियो:






सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा

Jyotirlinga Special Train से श्रृद्धालु सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा करेंगे। जिसमें महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर और घृणेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। आपको बता दें कि 12 दिनों की इस यात्रा का किराया अभी तक 10,465 रुपये था। लेकिन GST लगने के बाद ये किराया कम हो गया। और अब Indian Railway यह यात्रा केवल 10,080 रुपए में कराएगा। आपको बता दें कि जिन श्रृद्धालुओं ने इस Tour Package को पहले से बुक कर लिया था, उनको IRCTC बचा हुआ किराया वापस कर देगा।




IRCTC की वेबसाइट से करें बुकिंग

इस पैकेज में Indian Railway यात्रियों को स्लीपर श्रेणी में यात्रा कराएगा। IRCTC के एक अधिकारी ने बताया कि ज्योतिर्लिंग स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को लखनऊ, कानपुर, गोंडा, झांसी, वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, आगरा कैंट और ग्वालियर से बैठने की सुविधा दी जाएगी। Jyotirlinga Yatra के लिए श्रृद्धालु IRCTC की वेबसाइट irctctourism.com से बुकिंग करा सकते हैं। इस Yatra Package में कुल 10,080 रुपए के पैकेज में श्रृद्धालुओं के आने-जाने, दोनों टाइम के खाने, सुबह के नाश्ते और ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।



इन नंबरों से लें जानकारी

इस यात्री के लिए श्रृद्धालु वेबसाइट irctctourism.com से Online Booking कर सकते हैं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए श्रृद्धालु इन मोबाइल नंबरों- 9794863629 (लखनऊ), 9794844569 (कानपुर), 9794863633 (झांसी), 9794863609 (गोरखपुर), 9794844566 (इलाहाबाद), 9794844559 (वाराणसी), 9794863617 (आगरा) पर संपर्क कर सकते हैं।


ये भी पढ़ें

image