21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सबसे सस्ते में गोवा की सैर कराएगा IRCTC, सिर्फ देने होंगे इतने रुपए, परिवार-दोस्तों के साथ उठाए पांच सितारा सुविधाओं का लुफ्त

सबसे सस्ते में गोवा की सैर कराएगा IRCTC, सिर्फ देने होंगे इतने रुपए, परिवार-दोस्तों के साथ उठाए पांच सितारा सुविधाओं का लुफ्त

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ruchi Sharma

Nov 15, 2019

सबसे सस्ते में गोवा की सैर कराएगा IRCTC, सिर्फ देने होंगे इतने रुपए, परिवार-दोस्तों के साथ उठाए पांच सितारा सुविधाओं का लुफ्त

सबसे सस्ते में गोवा की सैर कराएगा IRCTC, सिर्फ देने होंगे इतने रुपए, परिवार-दोस्तों के साथ उठाए पांच सितारा सुविधाओं का लुफ्त

लखनऊ. क्रिसमस के त्योहार पर अगर आप गोवा घूमने का प्लान कर रहे है तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) IRCTC आपके लिए जबदस्त पैकेज। इस पैकेज में आपका टाइम भी बचेगा। IRCTC अपने यात्रियों को चार दिन और तीन रात केलिए पैकेज ला रहा है। इस पैकेज में खास बात यह है कि इसमें गोवा की सीधी उड़ान की सुविधा होगी।

चार दिन की होगी यात्री


गोवा की यह यात्रा चार दिन की होगी। यानि 21 से 24 दिसंबर तक होगी। आइआरसीटीसी पर्यटकों को तीन सितारा होटल में ठहरने और एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण कराएगा। इस यात्रा के दौरान साउथ गोवा में बेसिलिका ऑफ बोन जीजस चर्च, मंग्वेशी मंदिर, मीरामार बीच, शाम को क्रूज, नार्थ गोवा में कैलेंग्यूट बीच, बागा बीच, अंजुना बीच, बेंच सैलिब्रिटी वैक्स म्यूजियम, पणजी में स्थानीय मार्केट और इमैकुलैट चर्च का भ्रमण कराया जाएगा।


इतने रुपए होगा किराया


दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 24500 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 23600 रुपये का पैकेज होगा।

एेसे करें बुकिंग


इस यात्रा के लिए बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट के अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908/8287930909/8287930910 पर की जा सकती है।