25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें सड़क पर गिरा पैसा मिलना शुभ होता है या अशुभ, उठाने चाहिए या नहीं ?

कई बार ऐसा होता है कि रोड पर चलते चलते हमने कुछ पैसे गिरे हुए मिल जाते हैं। ऐसे में हमारे लिए यह जानना जरूरी हो जाता ही कि क्या वह गिरे हुए पैसे हमारे लिए शुभ संकेत हैं या अशुभ?  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Apr 01, 2023

Good luck tips

सड़क पर पड़ा सिक्का

हम सभी के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर होता है कि हमें रास्ते पर चलते चलते कुछ पैसे सड़क पर गिरे नजर आ जाते हैं। कई लोग इन पैसों को उठाकर किसी जरूरतमंद लोगों को दान में दे देते हैं। लेकिन कुछ लोगों के मन मे यह जरूर आता है कि हमें यह पैसा उठाना चाहिए या नहीं। कई बार लोग उलझन में पड़ जाते हैं कि उन्हें इन पैसों का क्या करना है या मिले हुए पैसों से क्या खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि सड़क पर गिरे हुए पैसों का मिलना बहुत सारे संकेत देता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे की यदि आपको रास्ते में चलते हुए सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलते हैं तो यह शुभ संकेत है या अशुभ?

ईश्वर आपके साथ है
अगर आपको रास्ते में चलते हुए सड़क पर गिरे हुए पैसे मिलते हैं इसका मतलब है कि भगवान आपके साथ हैं और जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छा घटित होने वाला है या कुछ शुभ समाचार मिलने वाला है।

आपकी तरक्की होगी
यह जान कर आपको हैरानी होगी कि रास्ते में गिरा हुआ सिक्का आपको मिलने से पहले कई लोगों के हाथों से होकर गुजर चुका होता है, ऐसे में उस सिक्के में उन अनजान लोगों की कुछ सकारात्मक ऊर्जा रहती है जिससे यह पावर बीम की तरह काम करता है। और यदि आप उस सिक्के को अपने पास रखते हो तो यह आपकी तरक्की में मदद करता है।

दैवीय आशीर्वाद मिलता है
जैसा की हम जानते हैं कि सिक्के धातु के बने होते हैं इसलिए ऐसा माना जाता है कि गिरा हुआ सिक्का जिसे मिलता है उसे दैवीय आशीर्वाद मिलता है।

किसी नए काम की शुरुआत हो सकती है
यदि आपको रास्ते में गिरा हुआ पैसा मिलता है तो यह इस बात की ओर संकेत करता है कि जल्द ही आप किसी ने काम की शुरुआत करने वाले हैं जो आपको तरक्की और पैसा दोनों देने वाला है।

मां लक्ष्मी की कृपा
जिन लोगों को रास्ते में पैसा गिरा हुआ मिलता है तो यह इस बात का संकेत है की मां लक्ष्मी आपके ऊपर प्रसन्न है और आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। और यदि आप उस समय किसी प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं तो लाभ होगा।

पैतृक संपत्ति मिलने के संकेत
यदि आपको सड़क पर चलते हुए पैसों से भरा पर्स मिलता है तो यह शुभ संकेत है। पैसों से भरा पर्स मिलना यह इशारा करता है कि आपको जल्द ही बड़ा धन लाभ होने वाला है। पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना होती है।