Anju Nasrullah Love Story: भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने दोस्त नसरुल्‍लाह से निकाह कर लिया है। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अंजू बुर्के में कोर्ट से बाहर निकले हुए ‌‌दिख रही है। इसी बीच ऐसी ही कई बातें सामने आई हैं, जिससे अंजू के पाकिस्तान की सीमा पार करना सहज नहीं लग रहा है, बल्कि आईएसआई की प्लानिंग लग रही है।
Anju Nasrullah Love Story: भारत में पाकिस्तान से 4 बच्चों संग आई सीमा हैदर की कहानी के चर्चे अभी खत्म भी नहीं हुए थे कि अब पाकिस्तान में बीते तीन दिनों से अंजू के चर्चे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खबर आई कि अंजू नाम की लड़की राजस्थान के भिवाड़ी से खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में पहुंच गई है। दो बच्चों की मां अंजू अपने पति से अमृतसर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह लाहौर पहुंच गई। यहां पहुंचने के बाद अपने परिजनों को बताया कि वह नसरुल्ला से मिलने आई है। कभी दोनों ने प्यार का इजहार किया तो कभी इनकार किया।
इस बीच मंगलवार को दोनों ने निकाह कर लिया। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे प्री-वेडिंग शूट बताया जा रहा है। वीडियो ड्रोन से बनाया गया है। शूटिंग शानदार लोकेशन पर हुई है। ऐसी ही कई वजहें हैं, जिनके चलते अंजू के पाकिस्तान की सीमा पार करना सहज नहीं लग रहा है, बल्कि आईएसआई की प्लानिंग लग रही है। हालांकि, इस पर अब तक किसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
ड्रोन से वीडियो शूट होने पर बढ़ा संदेह
यही नहीं इस वीडियो के लिए शानदार लोकेशन भी चुनी गई है और दोनों गाड़ियों से वहां पहुंचे हुए हैं। अंजू का आनन-फानन में धर्म परिवर्तन करना और अपना नाम फातिमा रख लेना भी हजम नहीं हो रहा है। खुद मलकंद के डीआईजी नासिर महमूद सत्ती ने दोनों के निकाह की पुष्टि की है। माना जा रहा है कि सीमा हैदर के भारत आने और सचिन से रिश्ते के लिए हिंदू बन जाने से पाकिस्तान में एक वर्ग में नाराजगी थी।
सीमा के भारत आने के बाद ही क्यों मिला अंजू का वीजा
इस बात का संदेह इसलिए बढ़ जाता है, क्योंकि फेसबुक पर नसरुल्ला से दोस्ती के बाद ही अंजू पाक का वीजा मांग रही थी। वह करीब डेढ़ साल से इसके लिए चक्कर लगा रही थी, लेकिन जब सीमा हैदर का मामला सामने आया तो उसको तत्काल वीजा मिल गया। फिर उसकी खबर चुपके से पाकिस्तानी मीडिया को लीक करना और कोर्ट जाकर शादी करवाना प्लांटेड ही लगता है। अंजू और नसरुल्ला को जिस तरह 50 से ज्यादा कमांडो दिए गए हैं। यह भी आईएसआई ऐंगल का संदेह पैदा करता है।