15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीडियोः लखनऊ के समिट बिल्डिंग में क्रिसमस-डे पर लगे जय श्रीराम के नारे

लखनऊ के समिट बिल्डिंग में क्रिसमस-डे पर 2 गुटों के बीच विवाद के बाद जय श्रीराम के नारे लगे। वहीं पुलिस सीसीटीवी के तहत जांच में जुटी हुई है।    

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Dec 26, 2022

buli.jpg

लखनऊ के समिट बिल्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें काफी लोग एक फ्लोर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए भी जा रहे हैं। खबरों के अनुसार माहौल बिगड़ता देख क्रिसमस सेलिब्रेट करने आए लोग वहां से धीरे-धीरे निकल गए थे।

यह भी पढ़ें: भगवा रंग का कपड़ा पहनकर आत्महत्या को ट्रैक पर लेटा युवक, लोको पायलट ने रोकी ट्रेन

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के तहत जांच करने की बात कही है। 25 दिसंबर क्रिसमस डे को रात में समिट बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 2 लड़कों के गुटों में विवाद हुआ। इसके बाद एक गुट ने जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान दोनों गुटों कोई मारपीट नहीं हुई।

नशेड़ी लड़कों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
थाना विभूति खंड के थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया, “सम्मिट बिल्डिंग में जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह 25 दिसंबर की रात का है। मगर बिल्डिंग में किसी भी तरीके कि कोई मारपीट नहीं हुई। फर्स्ट फ्लोर के विंटेज मशीन के लिफ्ट में कुछ नशेड़ी लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, लेकिन इस दौरान कोई हाथापाई या मारपीट की घटना सामने नहीं आई है।”

“पुलिस बिल्डिंग में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जा रहा है। 25 दिसंबर की रात का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके पीछे की सच्चाई क्या है। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन मारपीट की घटना नहीं हुई है।”