
लखनऊ के समिट बिल्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें काफी लोग एक फ्लोर पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए भी जा रहे हैं। खबरों के अनुसार माहौल बिगड़ता देख क्रिसमस सेलिब्रेट करने आए लोग वहां से धीरे-धीरे निकल गए थे।
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के तहत जांच करने की बात कही है। 25 दिसंबर क्रिसमस डे को रात में समिट बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 2 लड़कों के गुटों में विवाद हुआ। इसके बाद एक गुट ने जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। इस दौरान दोनों गुटों कोई मारपीट नहीं हुई।
नशेड़ी लड़कों ने लगाए जय श्रीराम के नारे
थाना विभूति खंड के थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया, “सम्मिट बिल्डिंग में जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह 25 दिसंबर की रात का है। मगर बिल्डिंग में किसी भी तरीके कि कोई मारपीट नहीं हुई। फर्स्ट फ्लोर के विंटेज मशीन के लिफ्ट में कुछ नशेड़ी लड़कों ने जय श्रीराम के नारे लगाए, लेकिन इस दौरान कोई हाथापाई या मारपीट की घटना सामने नहीं आई है।”
“पुलिस बिल्डिंग में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल जा रहा है। 25 दिसंबर की रात का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके पीछे की सच्चाई क्या है। फिलहाल वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जांच पड़ताल की जा रही है, लेकिन मारपीट की घटना नहीं हुई है।”
Updated on:
26 Dec 2022 07:03 pm
Published on:
26 Dec 2022 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
