16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की जेलों से रिहा हुए 79 कश्मीरी, आर्टिकल 370 हटने पर किये गये थे गिरफ्तार

- यूपी की जेलों से रिहा हुए 79 कैदी - 160 अभी भी जेल में बंद

less than 1 minute read
Google source verification
यूपी की जेलों से रिहा हुए 79 कश्मीरी, आर्टिकल 370 हटने पर किये गये थे गिरफ्तार

यूपी की जेलों से रिहा हुए 79 कश्मीरी, आर्टिकल 370 हटने पर किये गये थे गिरफ्तार

लखनऊ. आर्टिकल 370 समाप्त किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद 79 कश्मीरी कैदियों को रिहा कर दिया गया है। आर्टिकल 370 समाप्त करने के बाद कई कश्मिरियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें 239 कश्मिरियों को यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद किया गया था। इस बीच कश्मीर की कोर्ट से जमानत मिलने के बाद ऐसे 79 कैदियों को रिहा किया गया है। जबकि 160 अभी भी जेल में बंद हैं।

उत्तर प्रदेश के डीजी-जेल के पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि जमानत के दस्तावेज जैसे ही यूपी कारागार विभाग को मिलते हैं उसे कश्मीर की कोर्ट से रेडियोग्राम भेजकर पुष्टि की जाती है। कश्मीर की कोर्ट से जैसे ही रेडियोग्राम द्वारा आरोपियों की जमानत मिलने की पुष्टि होने के बाद उनको जमानत पर छोड़े जाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

पास दिखाकर हो रहे रिहा

बंदियों को पास दिखाकर रिहा किया जा रहा है। पीआरओ संतोष वर्मा ने बताया कि ऐसे मामलों में जम्मू कश्मीर पुलिस और कारागार विभाग से बंदियों के परिजनों को एक पास दिया जाता है। यूपी की जेलों में पास दिखाने पर बंदी परिजनों को सौंपे जाते हैं। बता दें कि यूपी की अलग-अलग जेलों में बंद 239 कैदियों में से ज्यादातर बंदी जनसुरक्षा कानून मामले के आरोपी हैं, जिन्हें सुरक्षा के मद्देनजर यूपी की जेलों में रखा गया था।

ये भी पढ़ें:बहराइच में दुकानदार ने किया पुलिस टीम पर हमला, रिवॉल्वर छीनने की भी कोशिश