
Jan Dhan Account Holder Get 3000 Per Month by Central Government
जनधन खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगर आपने अभी तक जनधन खाता नहीं खुलावाया तो फटाफटा खुलवा लीजिए। क्योंकि केंद्र सरकार अब आपको आर्थिक सहायता देने जा रही है। अब आपको हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे। सरकार द्वारा जो भी स्कीम के तहत सीधे पैसा जनता के खाते में जमा होता है, उन सभी स्कीम का पैसा सबसे पहले जनधन खातों में ही ट्रांसफर किया जाता है। इसलिए आप भी जनधन खाता खुलवा लीजिए।
जनधन खाते में आएंगे तीन हजार
दरअसल, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत सरकार खाताधारकों को तीन हजार रुपए दे रही है। इस योजना में नाम मात्र का योगदान देना होगा, लेकिन इससे बुढ़ापे में पेंशन का इंतजाम हो जाएगा। योजना के तहत सरकार द्वारा जनधन खाताधारकों को पूरे 3000 रुपये प्रति माह ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों को पेंशन के रूप में दिया जाता है।
इन लोगों को मिलेगा फायदा
हर महीने 3 हजार रुपए देने वालों के लिए कुछ शर्तें हैं। इस स्कीम का फायदा असंगठित सेक्टर में काम करने वाले लोगों को मिल पाएगा। स्ट्रीट वेंडर, मिड-डे मील वर्कर, हेड लोडर, ईंट भट्ठा मजदूर, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन मजदूर इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। अगर आपकी मंथली इनकम 15000 रुपये से कम होगी तब ही आप इसका फायदा ले सकते हैं।
इस उम्र के लोगों को सालाना 36000 रुपये
केंद्र सरकार की मानधन योजना में 18 साल से लेकर 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। जब कोई व्यक्ति 60 साल का हो जाता है तब उसको इस स्कीम का पैसा ट्रांसफर किया जाता है। इसमें सालाना 36000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
मात्र इतना होगा प्रीमियम
इस योजना के तहत अलग-अलग उम्र के हिसाब से हर महीने 55 रुपये से 200 रुपये का योगदान करना होता है। अगर आप इस योजना से 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये देने होंगे। 30 साल वालों को 100 रुपये और 40 साल वालों को 200 रुपये देना होगा। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके आपके सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन अकाउंट का आईएफएस कोर्ड की जरूरत होगी। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड और एक वैध मोबाइल नंबर होना चाहिए।
यहां करें आवेदन, जरूरी दस्तावेज
पहले श्रम मानधन योजना में रजिस्टर करें। इसके बाद जनधन खाता की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकत हैं। स्थानीय बैंकों में भी रजिस्ट्रेशन कराकर खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। बचत खाता की जानकारी भी उपलब्ध करानी होगी।
Updated on:
05 Jun 2022 11:19 am
Published on:
05 Jun 2022 11:18 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
