
प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ की एक युवती के साथ धोखा, शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। यहां की जानकीपुरम की एक युवती का आरोप है कि बहराइच के नाजारिपुरा निवासी एक शादीशुदा व्यक्ति ने फर्जी पहचान बनाकर उससे शादी की। यौन शोषण किया और बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी, दो सालों और दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता के अनुसार, आरोपी जावेद खान पेशे से चालक है। उसने खुद का नाम अजय यादव और विकास नगर सेक्टर-1 का रहने वाला बताया। 2021 में दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी। जावेद ने खुद को अविवाहित और पीड़िता के धर्म का बताकर शादी का प्रस्ताव रखा। 23 जुलाई 2022 को दोनों ने आर्य समाज मंदिर, पुरनिया में सात फेरे ले लिए।
पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद आरोपी ने दूरी बनानी शुरू कर दी। सितंबर 2024 में आरोपी उसे एक डॉक्टर के पास ले गया और खून की कमी का बहाना बनाकर गर्भपात की दवा दे दी ।
एक दिन जब पीड़िता ने अजय (जावेद ) को फोन किया तो कॉल उसकी पत्नी परवीन ने उठाया और बताया कि यह नंबर उसके पति जावेद खान का है। सच सामने आने पर जावेद पीड़िता पर साथ रहने के लिए धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। कहा कि तू मांस खा और मजहब बदल।
ब पीड़िता ने इनकार किया तो आरोपी, उसकी पत्नी परवीन, दो सालों इरफान व शानू और उसके कुछ दोस्तों ने उसे फोन कर धमकी दी और गाली-गलौज की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी जावेद का उद्देश्य हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शोषण करना है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी, जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, गर्भपात और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी ने बताया कि आरोपी की तलाश में दबिश दी गई है। जल्द ही पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा।
Updated on:
08 May 2025 08:27 am
Published on:
08 May 2025 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
