28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: जयंत चौधरी के करीबी नेता का दावा, लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी में होगी बड़ी टूट

UP POlitics: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिमी यूपी बीजेपी में बड़ी टूट होने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के करीबी रोहित अग्रवाल दावा कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 14, 2023

Jayant Chaudhary leader big claim split in UP BJP before Lok Sabha elections

रोहित अग्रवाल का दावा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश से भाजपा में बड़ी टूट होने वाली है।

UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते सभी राजनीतिक दल अपने हिसाब से रणनीति बनाना रहे हैं। सत्ता में काबिज बीजेपी अपनी एनडीए गठबंधन को मजबूत करने में जुटी है। वहीं, विपक्षी दल लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मात देने के लिए एकजुट हुआ है। विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम इंडिया दिया है।

माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगा। इस बीच राष्ट्रीय लोक दल के एक बड़े नेता ने दावा किया है, जिससे बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इतना ही नहीं अगर ये बात सही साबित हुई तो पश्चिमी यूपी में बीजेपी की हालत खराब हो सकती है।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिले अभिषेक सावंत श्रीवास्तव, अयोध्या से रामेश्वरम् तक की साइकिल यात्रा
“बीजेपी में होने वाली बड़ी टूट”
ये दावा जयंत चौधरी के नजदीकी और व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि जल्द ही पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी में बड़ी टूट होने वाली है। इस दावे के बाद यूपी के राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रोहित अग्रवाल ने इस तरह का दावा किया हो। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि पश्चिमी यूपी के बीजेपी सांसद और विधायक रालोद के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से पहले बड़े जनाधार वाले नेताओं को बीजेपी में भविष्य सुरक्षित नहीं दिखाई दे रहा है। इसलिए लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलकर रालोद का दामन थाम सकते हैं।

बीजेपी के विधायक लड़ना चाहते हैं लोकसभा चुनाव
रोहित अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी विधायकों की टिकट बंटवारे में लॉटरी नहीं निकलने वाली है। इसलिए बीजेपी के कई नेता पहले से ही लोकसभा का टिकट पक्का कर लेना चाहते हैं। इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी के 2-3 बीजेपी सांसद ने रालोद से टिकट मांगा है। वहीं 5-6 बीजेपी के ऐसे विधायक है जो लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। रालोद से बात तय होने के बाद विधायक भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं।

ये दावा ऐसे समय आया है जब लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी के बीजेपी से गठबंधन करने का कयास लग रहे हैं। हालांकि, जयंत चौधरी इसका खंडन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान न दें, रालोद पूरी तरह इंडिया गठबंधन के साथ है।

यह भी पढ़ें: ATS की पूछताछ में बड़ा खुलासा, 15 अगस्त को बड़े हमले को अंजाम देना चाहता था आतंकी अहमद रजा