22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Mains 2018: शुरू हो गयी फॉर्म भरने की प्रक्रिया, इन बातों का रखें ध्यान

प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जॉइंट एंट्रेंस इक्जाम (जेईई) मेंस 2018 की ऑनलाइन प्रक्रिया १ दिसम्बर से शुरू हो गयी है।

2 min read
Google source verification
jee main 2018

करिश्मा लालवानी

लखनऊ. प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जॉइंट एंट्रेंस इक्जाम (जेईई) मेंस 2018 की ऑनलाइन प्रक्रिया १ दिसम्बर से शुरू हो गयी है। इच्छुक विद्यार्थी १ से ३१ दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा एक दिन ऑफलाइन और दो दिन ऑनलाइन होगी।

जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में पास होंगे, वो एनआईटी, आईआईटी और सेंटर फंडेड टेक्नीकल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि विद्यार्थीयों को कुछ बातों को ध्यान भी रखना होगा।
नियम के अनुसार उम्मीदवारों के पास आधार कार्ड होना जरूरी है। इसके बिना आवेदन सब्मिट नहीं किया जाएगा।
जेईई मेंस का इक्जाम अप्रैल २०१८ में होगा। जेईई मेंस ऑफलाइन परीक्षा ८ अप्रैल को होगी औऱ ऑनलाइन परीक्षा १६ अप्रैल को होगी।

बता दें कि इस साल मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, उत्तराखंड, नागालैंड. ओडिसा के उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।

JEE Mains में कैसे करें आवेदन

जेईई मेंस का इक्जाम देने के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन मोड से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाएँ। वेबसाइट पर दी गयी जानकारी को फॉलो करें औऱ उसी हिसाब से अपना फॉर्म भरें। लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार को अपनी फोटो, हस्ताक्षर औऱ अपने माता पिता का हस्ताक्षर स्कैन कर अपलोड करना होगा।

कैंडिडेट्स अपनी इच्छानुसार भाषा में इक्जाम दे सकते हैं। अगर ऑनलाइन मोड से परीक्षा दे रहे हैं, तो अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी जवाब देने की आजादी रहेगी। वहीं अगर ऑफलाइन मोड से इक्जाम दे रहे हैं, तो आवेदन के समय चुनी गयी भाषा में इक्जाम देना होगा। इसके अलावा जैसी रैंक होगी उसी आधार पर आपको इंजीनियरिंग कॉलेज मिलेगा।

रखें इन बातों का भी ध्यान

लखनऊ के मानिक मोती कॉम्पलेक्स से करियर काउंसलर शोभित नारायण बताते हैं कि जेईई मेंस का फॉर्म बरते वक्त स्टूडेंट्स को कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। स्टेट कोड ऑफ एलिजिबिलिटी का कोड वहीं से भरें, जहां से आपने १२वीं पास किया है। फॉर्म भरते समय अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी और बाकी की डिटेल्स को ध्यान से पढ़ कर भरें। ऑनलाइन फॉर्म भरने पर अपनी फोटो के नीचे अपना नाम और फोटो की डेट डालें। फोटो पर हस्ताक्षर भी होना चाहिए और ये कितने फाइल साइज में अपलोड करनी है, इस बात का भी बखूबी ध्यान रखें।