11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मिला बरेली का खोया हुआ ‘झुमका’, दो कुंतल भारी व 14 फीट ऊंचा

- 14 फीट ऊंचा व दो कुंतल का है झुमका - 200 मीटर दूर से ही दिख जाता है झुमका - झुमके के पास बना है सेल्फी प्वाइंट

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 10, 2020

Jhumka

Jhumka

लखनऊ. बरेली वासियों को "खोया हुआ झुमका" मिल ही गया। मसलन 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' में अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गए गीत- "झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में..."- वाला 'झुमका' हकीकत में बरेली में आ लगा है। हालांकि यह कुछ ज्यादा ही वजनी है और केवल आप इसे निहार ही सकते हैं। अपने घर नहीं ले जा सकते। दरअसल बरेली शहर में परसाखेड़ा के जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहे का निर्माण कराया गया है जहाँ पर पीतल से बना दो कुंतल का शानदार झुमका लगाया गया है। फिल्म 'मेरा साया' में बना बरेली और झुमके के बीच का अद्भुत संबंध देश ही नहीं बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध हुआ। बरेली को इससे अलग ही पहचान मिली, हालांकि अब प्रत्यक्षदर्शियों को वास्तव में बरेली में वह झुमका मिलेगा।

दूर से दिख जाता है झुमका-

बरेली विकास प्राधिकरण ने बरेली-दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर विशाल झुमका प्रतिकृति लगवा दी है। यह करीब 14 फीट ऊंचा है और करीब दो सौ मीटर की दूरी से नजर आ जाता है, हालांकि यह शहर ये लगभग 15 किमी दूर है, लेकिन शहरी व बाहर से आने वाले लोग खुश हैं और इसे नए सेल्फी पाइंट के तौर पर देख रहे हैं। झुमके का निर्माण पीतल नगरी मुरादाबाद में किया गया है। पीतल से बने इस शानदार झुमके को बनवाने में करीब 60 लाख रूपये का खर्च आया है। झुमके का डिजाइन बीडीए ने विशेषज्ञों की टीम से तैयार करवाया था।