
Jhumka
लखनऊ. बरेली वासियों को "खोया हुआ झुमका" मिल ही गया। मसलन 1966 में आई फिल्म 'मेरा साया' में अभिनेत्री साधना पर फिल्माया गए गीत- "झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में..."- वाला 'झुमका' हकीकत में बरेली में आ लगा है। हालांकि यह कुछ ज्यादा ही वजनी है और केवल आप इसे निहार ही सकते हैं। अपने घर नहीं ले जा सकते। दरअसल बरेली शहर में परसाखेड़ा के जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहे का निर्माण कराया गया है जहाँ पर पीतल से बना दो कुंतल का शानदार झुमका लगाया गया है। फिल्म 'मेरा साया' में बना बरेली और झुमके के बीच का अद्भुत संबंध देश ही नहीं बल्कि दुनिया में प्रसिद्ध हुआ। बरेली को इससे अलग ही पहचान मिली, हालांकि अब प्रत्यक्षदर्शियों को वास्तव में बरेली में वह झुमका मिलेगा।
दूर से दिख जाता है झुमका-
बरेली विकास प्राधिकरण ने बरेली-दिल्ली हाईवे पर परसाखेड़ा जीरो प्वाइंट पर विशाल झुमका प्रतिकृति लगवा दी है। यह करीब 14 फीट ऊंचा है और करीब दो सौ मीटर की दूरी से नजर आ जाता है, हालांकि यह शहर ये लगभग 15 किमी दूर है, लेकिन शहरी व बाहर से आने वाले लोग खुश हैं और इसे नए सेल्फी पाइंट के तौर पर देख रहे हैं। झुमके का निर्माण पीतल नगरी मुरादाबाद में किया गया है। पीतल से बने इस शानदार झुमके को बनवाने में करीब 60 लाख रूपये का खर्च आया है। झुमके का डिजाइन बीडीए ने विशेषज्ञों की टीम से तैयार करवाया था।
Published on:
10 Feb 2020 09:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
