25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना में अधिकारी पद पर चयन के लिए एक माह की एसएसबी कोचिंग, पूर्व सैनिक आश्रितों को निःशुल्क प्रशिक्षण 

जो स्नातक उत्तीर्ण होंगे उन्हें सेना में अधिकारी पद पर चयन के लिए एक माह की एसएसबी कोचिंग दिलाई जाएगी और ऐसे अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क, भोजन एवं आवास निःशुल्क होगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Ankur

Jul 24, 2017

army

army


लखनऊ. प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ने पूर्व सैनिक आश्रितों से वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान विभिन्न टेऊडों में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। प्रशिक्षण हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथ से अगले तीन सप्ताह तक लिए जाएंगे।

निदेशक, सैनिक कल्याण अमूल्य मोहन (ब्रिगेडियर, अप्रा) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा नामित संस्था या केन्द्रों में दिलाया जाएगा। अतः पूर्व सैनिक आश्रित सादे कागज पर प्रशिक्षण का नाम, अपना नाम, पिता/पति का नाम, आर्मी नम्बर, रैंक, यूनिट/कोर, निवास स्थान, आश्रित प्रामाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा मोबाइल/टेलीफोन नम्बर का उल्लेख करते हुए अपने जनपद के जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास कार्यालय में प्रार्थना पत्र जमा करायें।

निदेशक ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जो इण्टरमीडियट उत्तीर्ण हैं उन्हें 480 घंटे का इन्फाॅरमंेशन टेक्नाॅलाजी में, 300 घंटे का फैशन डिजाइनिंग में तथा 180 घंटे का कम्प्यूटर टैली में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। वहीं जो स्नातक उत्तीर्ण होंगे उन्हें सेना में अधिकारी पद पर चयन के लिए एक माह की एसएसबी कोचिंग दिलाई जाएगी और ऐसे अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण शुल्क, भोजन एवं आवास निःशुल्क होगा।
उन्होंने बताया कि एसएसबी कोचिंग के लिए जो अभ्यर्थी एनडीए, सीडीएस, ओटीएस की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो या फिर टेक्निकल ग्रेजुएट इन्ट्री या यूनिर्वसिटी इन्ट्री स्कीम के अभ्यर्थी हो, उन्हें वरीयता दी जाएगी।