निदेशक, सैनिक कल्याण अमूल्य मोहन (ब्रिगेडियर, अप्रा) ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण निदेशालय द्वारा नामित संस्था या केन्द्रों में दिलाया जाएगा। अतः पूर्व सैनिक आश्रित सादे कागज पर प्रशिक्षण का नाम, अपना नाम, पिता/पति का नाम, आर्मी नम्बर, रैंक, यूनिट/कोर, निवास स्थान, आश्रित प्रामाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र तथा मोबाइल/टेलीफोन नम्बर का उल्लेख करते हुए अपने जनपद के जिला सैनिक कल्याण एवं पूनर्वास कार्यालय में प्रार्थना पत्र जमा करायें।