24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DRDO Recruitment 2021: डीआरडीओ में वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिये भर्ती का मौका, जानिए पूरी डिटेल

DRDO Recruitment 2021: अगर आप DRDO में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल डीआरडीओ ( Defence Research and Development Organization, DRDO) में जेआरएफ यानि जनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए वैकेंसी निकली है। यह भर्तियां फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल सहित अन्य विषयों के लिए निकाली गई है। 11 पदों पर निकली ये वैकेंसियां फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल सहित अन्य विषयों के लिए हैं।

2 min read
Google source verification
drdo.jpg

DRDO Recruitment 2021: अगर आप DRDO में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है। दरअसल डीआरडीओ ( Defence Research and Development Organization, DRDO) में जेआरएफ यानि जनियर रिसर्च फेलोशिप के लिे वैकेंसी निकली है। यह भर्तियां फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल सहित अन्य विषयों के लिए निकाली गई है। 11 पदों पर निकली ये वैकेंसियां फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल सहित अन्य विषयों के लिए हैं।

ये पद रक्षा प्रयोगशाला, जोधपुर (राजस्थान), डीआरडीओ प्रोजेक्ट के लिए निकाली गई हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे डीआरडीओ की ऑफिशियल वेबसाइट @drdo.gov.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 06 दिसंबर 2021 से निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू (Walk-in-Interview) में शामिल हो सकते हैं।

फिजिक्स विषय के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से M.Sc से पीजी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों को CSIR-UGC से नेट और GATE परीक्षा क्वालिफाई होना चाहिए। इसके अलावा केमिस्ट्री विषय में M.Sc केमिस्ट्री में फर्स्ट डिवीजन होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को नेट क्वालिफाई होना चाहए। इसके साथ ही केमिकल इंजीनियरिंग में बीई, बीटेक होना चाहिए। इसके साथ ही इंड्रस्टियल केमिस्ट्री, सहित अन्य विषयों में नेट या गेट क्वालिफाईड होना चाहिए।

मैकेनिकल विषय के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक में प्रथम श्रेणी होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को नेट/गेट क्वालिफाईड होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही इंटरव्यू के लिए पहुंचे। इसके अलावा, इंटरव्यू के लिए जाते वक्त अभ्यर्थी शैक्षणिक दस्तावेजों को अपने साथ लेकर जाएं, क्योंकि अगर कोई भी दस्तावेज छूट जाता है या गड़बड़ पकड़ा जाता है तो फिर आपकी उम्मीदवारी रिजेक्ट कर दिया जाएगा। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुूड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदकों को डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।