11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संत समाज के बयान के बाद कल्बे जवाद ने पलटी अपनी जवान, कह दी ये बड़ी बात

- मौलाना कल्बे जवाद ने मुसलमानों से की अपील - आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीदने की दी नसीहत

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jul 22, 2019

Kalbe jawad changed statement after Sant Samaj about mob lynching

संत समाज के बयान के बाद कल्बे जवाद ने पलटी अपनी जवान, कह दी ये बड़ी बात

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद आजम खान (Azam Khan) ने मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की आलोचना के बाद अब शिया धर्मगुरु कल्बे जवाद ने मॉब लिंचिंग को लेकर विवादित बयान दिया। मौलाना कल्बे जवाद ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि आत्मरक्षा के लिए हथियार खरीदने की नसीहत दी। जिस पर अयोध्या के संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है। संत समाज ने देश विरोधी मानसिकता का परिचायक बताते हुए कहा कि हथियार किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। किसी एक व्यक्ति की गलती पर पूरे देश में अराजकता का माहौल पैदा करना देश विरोधी है।

दोषियों को दी जाए सजा

मॉब लिंचिंग (Mob Lynching) की घटना पर महंत परमहंस दास (तपस्वी जी की छावनी) ने कहा कि दोषी को फांसी की सजा होनी चाहिए, ताकि एक कड़ा सन्देश समाज में जाए, उन्होंने कहा गोधरा कांड के बाद किसी भी हिंदू संगठन ने नहीं कहा कि सभी हिंदू हथियार रखें क्योंकि देश में अखंडता और एकता की जरूरत है। कुछ चंद लोग हिंदुस्तान का माहौल खराब करना चाहते हैं और देश को संघर्ष की आग में जलाना चाहते हैं।

कल्बे जव्वाद ने पलटा अपना बयान

इसके बाद मौलाना कल्बे जव्वाद ने फिर से अपना बयान पलटते हुए कहा कि 26 तारीख को जो कैंप लगेगा उसमें सिर्फ और सिर्फ लोगों को यह जानकारी दी जाएगी कि सरकार से असलहा कैसे प्राप्त होगा। असलहे के लिए कैसे आवेदन करना होगा। साथ ही कहा कि 26 तारीख को लगने वाले कैंप में लोगों को कोई हथियार की ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी और न ही किसी प्रकार के हथियार के बारे में जानकारी दी जाएगी।

जफरयाब जिलानी ने कहा यह

वहीं ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंमबर जफरयाब जिलानी ने भी कहा कि हथियार रखने के लिए लोगों को जोनकारी देना कोई गलत बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी जान बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उनका कहना है कि मुसलमान सिर्फ मरने के लिए नहीं है वह अपनी सुरक्षा के लिए मार भी सकता है। इसको लेकर बीजेपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इस बात का जवाब दें कि इस मॉब लिंचिंग की शुरुआत किसने की थी। वो तो कांग्रेस की सरकार में शुरू हुई थी।