23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलनाथ ने सपा-बसपा विधायकों को एमपी में मंत्री बनाने के सवाल पर दिया बयान, कहा- दो-तीन घंटे पहले ही..

मध्यप्रदेश सीएम की औपचारिक घोषणा होने के बाद कमलनाथ ने सपा-बसपा द्वारा कांग्रेस को दिए गए समर्थन पर बड़ा बयान दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 14, 2018

Akhilesh Kamalnath

Akhilesh Kamalnath

लखनऊ. मध्यप्रदेश सीएम की औपचारिक घोषणा होने के बाद कमलनाथ ने सपा-बसपा द्वारा कांग्रेस को दिए गए समर्थन पर बड़ा बयान दिया है। मध्य प्रदेश में 15 सालों के बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हो रही है और कमलनाथ 17 दिसंबर को राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसको लेकर उन्होंने एक बयान में कहा है कि शपथग्रहण समारोह में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को निमंत्रण दिया गया है।

ये भी पढ़ें- 2019 चुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की धमाकेदार घोषणा, इस खबर से सभी दलों में मचा हड़कंप

समर्थन देने के सवाल पर कहा यह-

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करने वाली बसपा व सपा को लेकर जल्द बनने वाले सीएम कमलनाथ ने कहा कि मायावती और अखिलेश यादव ने परिणाम घोषित होने के कुछ घंटों में ही अपना समर्थन दे दिया था। और इसके लिए वे दोनों नेताओं के आभारी हैं। कमलनाथ ने आगे कहा कि मुझे उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहिए कि जब मैनें उनसे समर्थन की बात की, वे लोग बोले कि उनका सपोर्ट कांग्रेस को है। उन्होंने कहा कि दो-तीन घंटों में ही उनका समर्थन पत्र मेरे हाथों में था वो भी बिना किसी शर्त के।

ये भी पढ़ें- राफेल डील में क्लीन चिट लेकर खुश हो रही भाजपा को मायावती ने दिया तगड़ा झटका, कर दी बहुत बड़ी घोषणा

क्या सपा-बसपा के विधायकों को बनाएंगे मंत्री-

मध्यप्रदेश में सप ने एक सीट तो वहीं बसपा ने दों सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कमलनाथ से जब सपा-बसपा व निर्दलीय विधायकों को मंत्री बनाने के सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समर्थन देते वक्त उन लोगों ने ऐसी कोई शर्त नहीं रखी है। इसलिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है, ऐसे में माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। कहा जा रहा है कि कमलनाथ के साथ उनके मंत्रीमंडल के 20 सदस्य भी शपथ लेंगे।