28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलेश तिवारी हत्याकांड : सीबीआई जांच के लिये हाईकोर्ट जाएगी हिन्दू समाज पार्टी

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा कि कानूनी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है, जल्द ही याचिका दाखिल हो सकती है

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Feb 14, 2021

kamlesh-tiwari.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कमलेश तिवारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हिंदू समाज पार्टी हाईकोर्ट में अपील करेगी। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सम्पर्क में है। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब तक हुई कानूनी काररवाई का अध्ययन किया जा रहा है, ताकि कमलेश तिवारी की हत्याकांड की सीबीआई जांच के लिये न्यायालय में याचिका दाखिल की जा सके। 18 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में दो बदमाशों ने कमलेश तिवारी (50) की बेरहमी से हत्या कर दी थी।

गौरव वर्मा ने कहा कि हिन्दू समाज पार्टी कमलेश तिवारी के हत्याकांड में अब तक हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और बराबर प्रदेश सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती रही है। पार्टी की इस मांग पर अब तक कोई निर्णय न लिये जाने के कारण पार्टी ने कमलेश तिवारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर न्यायालय जाने का फैसला लिया है।

अभी कई राज बाहर आने बाकी
पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि कहा कि कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण तिवारी सहित कानूनी मामले को देख रहे कोषाध्यक्ष सुशील बाजपेई व अन्य लोगों ने पार्टी के तमाम शीर्षस्थ नेताओं को अंधेरे में रखकर जो लापरवाही की है, उससे साफ जाहिर होता है कि कमलेश तिवारी की हत्या में पकड़े गये आरोपियों के साथ अभी भी तमाम ऐसे कई राज हैं, जो सामने आने बाकी रह गये हैं, जिसको सामने लाने के लिये सीबीआई जांच के अलावा पार्टी के समक्ष अब कोई विकल्प नहीं रह गया है।