
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते
Kanwar yatra 2024 : सीएम योगी ने कावड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। उन्होंने 22 जुलाई से शुरू हो रहे कावड़ यात्रा को लेकर अफसरो को कड़े निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि 72 घंटे के अंदर प्रत्येक दशा में कांवड़ियों के मार्ग को दुरुस्त कर लिया जाए। इसके अलावा मार्गो की साफ सफाई के बेहतर इंतजाम किए जाएं।
Kanwar yatra 2024 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कावड़ यात्रा 2024 को लेकर अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा किया। इस दौरान जल शक्ति मंत्री ऊर्जा मंत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने सिंचाई नगर विकास पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए की कावड़ यात्रा से संबंधित प्रत्येक जिले की रोड का निरीक्षण कर लिया जाए। यदि कहीं कोई दिक्कत है तो उसे तत्काल दुरुस्त कराया जाए। पूरे कावड़ यात्रा के रूट की बेहतर तरीके से साफ सफाई कराई जाए। यह काम अगले 72 घंटे में हो जाना चाहिए। 22 जुलाई से कावड़ यात्रा की शुरुआत हो रही है। स्ट्रीट लाइट तथा मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था कराई जाए। आमजन लोगों की सहायता से शिविर लगाकर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए। सफाई का काम पूरे माह जारी रहे। पूरे कावड़ यात्रा मार्ग की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाए।मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, बस्ती, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी आदि के नगरीय क्षेत्रों में आस्था के केंद्र शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रत्येक दशा में कांवड़ियों को कोई परेशानी न होने पाए।
Published on:
18 Jul 2024 06:14 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
