
karwa chauth व्रत खोलने के बाद ऐसे आता है प्यार का असली मजा, बस करना है यह छोटा सा काम, जरूर करें इस्तेमाल
लखनऊ , कभी साथ बैठो...तो कहूँ कि दर्द क्या है... अब यूँ दूर से पूछोगे...तो ख़ैरियत ही कहेंगे !!! सुख मेरा काँच सा था। न जाने कितनों को चुभ गया..!!! किसी ने मुझ से पूछा कि तूने पूरी जिंदगी में क्या किया ? मैंने हसकर जवाब दिया , बस किसी के साथ कभी छल कपट नहीं किया।
अनोखा प्यार हैं यह व्रत
आचार्य डॉ प्रदीप दिवेदी कहते हैकि प्यार और विश्वास का रिश्ता होता हैं यह karva chauth का व्रत पूरा दिन भूखे रह कर एक पत्नी शाम को ईश्वर की पूजा के बाद अपने पति का मुख देखकर व्रत खोलती हैं और उसकी लम्बी उम्र की कामना करती हैं और अपने व्रत को पति के आशीर्वाद के साथ सफल बनाती हैं।
शुभ मुहूर्त
आचार्य डॉ प्रदीप द्विवेदी ने बतायाकि स्थानीय समयानुसार शाम 7:46 बजे के बाद चंद्रोदय होने के चलते सुहागिनें उगते चंद्र को अर्घ देंगी। 27 की शाम 7:46 बजे से चतुर्थी लगेगी। चतुर्थी अगले दिन तो मिलेगी, लेकिन उस दिन चतुर्थी मे चंद्रमा नही मिलेगा। चूँकि करवाचौथ पर चतुर्थी का चंद्रमा ही पूजा जाता है, ऐसे मे शनिवार को करवा चौथ का व्रत पूजन करना अच्छा रहेगा। चंद्रोदय के एक घडी ( 24 मिनट) के भीतर ही अर्घ दे।
karva chauth को व्रत खोलने के बाद इन कामो को जरूर करे इससे आप दोनों के सम्बंध होंगे मजबूत
हमारे शास्त्रों में भी यह लिखा हैं कि औरत की शक्ति के आगे किसी की ताकत नहीं चलती। देवता भी उनकी आराधना करते हैं। चाहते हैं इसलिए एक औरत घर की लक्ष्मी होती हैं। हर पुरुषों को चाहिए वो कभी भी किसी भी महिला का अपमान ना करें। अगर आप अपनी किस्मत को बदलना हैं तो करवाचौथ की रात आप अपनी पत्नी को खुश करें।
बहुत से लोगो के मन में होगा कि यह बेकार की बाते हैं लेकिन ऐसा नहीं हैं। हर इंसान के जीवन में बहुत से उतार चढाव आते हैं। अगर आप के जीवन में हमेशा कोई परेशानी ने कुंडली मार के घर बना लिया हो तो उसके लिए कुछ उपाय नीचे दिए गए हैं जिनको करने मात्र से आपके बहुत सी परेशानियां कम और गायब होने लगेगी जिसे आप खुद महसूस करेंगे।
karva chauth के दिन करें यह काम बना रहेगा हमेशा प्यार
> अपनी पत्नी के साथ karva chauth के दिन कोशिश करें पूरा समय दे।
> karva chauth के चाँद की पूजा के समय पत्नी के साथ खुद भी अपने आराधय को याद करें और अपनी परेशानी पत्नी को साक्षी मान करें कहे।
> कोशिश करें कभी भी गलती से अपनी घर की लक्ष्मी का मन ना दुखाए
> यह एक भी बाते गलत नहीं हैं हम अपने अहंकार में अपनी पत्नी का कई बार अपमान कर बैठते हैं जिसका फल ईश्वर हमें जरूर देता हैं। इसलिए इन बातो पर विश्वास करें और अमल में लाये और फिर देखिये इसका चमत्कार।
> karva chauth की रात में अपने जीवन की उन बातो को याद करें जिनसे आप को ख़ुशी हुयी और ने अपने जीवन की शुरुआत की।
> karva chauth की रात गलती से भी गलत बातो को ना करें।
Published on:
26 Oct 2018 11:58 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
