
केरल में बम धमाके के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है।
UP In Alert: केरल के एर्नाकुलम में रविवार सुबह बम धमाके के बाद उत्तर प्रदेश डीजीपी मुख्यालय से हाई अलर्ट जारी किया है। इस घटना के बाद यूपी एटीएस लगातार संवेदनशील जिलों का निगरानी कर रही है। चरमपंथी संगठन और असमाजिक तत्व माहौल को बिगाडऩे की पूरी कोशिश कर सकते हैं।
यूपी एटीएस को अलीगढ़, मेरठ, कानपुर और वाराणसी जैसे जिलों की निगरानी खास तौर पर करने को कहा गया है। ये जिले पहले में कई वजहों से सांप्रदायिक तनाव की चपेट में रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में फिलिस्तीनियों के समर्थन में कई जगह प्रदर्शन भी निकाले जा चुके हैं, जहां भारत सरकार की इजरायल नीति की आलोचना की गई थी।
धार्मिक सभा को लक्ष्य बनाकर दिया गया अंजाम
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दखल देते हुए पुलिस अधिकारियों को प्रदेश में हो रहे ऐसे प्रदर्शनों पर लगाम लगाने और भारत सरकार की नीति के विरूद्ध बोलने वालों पर कड़ा एक्शन लेने का निर्देश दिया था। रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम में बम धमाके से पूरे देश हिल गया। यह एक धार्मिक सभा को लक्ष्य बनाकर अंजाम दिया गया। इस वारदात से दहशतगर्दों के इरादे साफतौर पर जाहिर होते हैं। त्योहारी सीजन में हुई इस घटना के बाद यूपी में हाईअलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
29 Oct 2023 02:38 pm
Published on:
29 Oct 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
