22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव मौर्य बोले- अखिलेश यादव खुद को बताते हैं राम भक्त, नवेले नेता दे रहे हैं ऐसे बयान

रामचरितमानस पर विवाद थमने का नाम ले लिया है। यह विवाद बिहार से शुरू हुआ और अब यूपी में पहुंच गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 24, 2023

keshav_maurya.jpg

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस वाले विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिना नाम लिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “एक नए नवेले नेता जो कई घाटों का पानी पीकर सपा में गए हैं वहां अखिलेश यादव के भोंपू बने हुए हैं।”

केशव मौर्य ने कहा, “इन्होंने रामचरितमानस पर जो बयान दिया उसके बाद अखिलेश यादव का इस पर चुप रहना। यह बताता है कि उ.प्र. के माहौल को खराब करने का एक प्रयास है।”

लखनऊ में दर्ज हुई एफआईआर

स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरित मानस पर विवादित बयान के बाद बीजेपी नेता सपा पर हमलावर है। इसी बीच हिंदू नेताओं ने लखनऊ के हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कराई है। हजरतगंज कोतवाली में आईपीसी की धारा 295 ए ,298,504, 505(2),153a में एफआईआर दर्ज हुई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को लेकर सपा नेता भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। सपा नेता इस पर बयान देने से बच रहे हैं।

स्वामी मौर्य ने रामचरितमान बैन लगाने की कही थी बात

स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रामचरितमानस की कुछ पंक्तियों में कुछ जातियों जैसे कि तेली और कुम्हार का नाम लिया गया है। इससे इन जातियों के लाखों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं। सपा नेता ने मांग की थी कि रामचरितमानस के आपत्तिजनक अंश, जो जाति, वर्ण और वर्ग के आधार पर समुदायों का अपमान करते हैं, उन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।