19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव मौर्य ने भारत जोडो़ यात्रा और सपा पर निशाना साधा, बोले- अखिलेश जेल जाने के लिए रहें तैयार

केशव मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 में तीसरी बार पीएम बनेंगे। उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें बीजेपी को मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 26, 2022

keshav_prasad.jpg

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस सपा को न्यौता भेजे या सपा कांग्रेस को। दोनों पार्टियां एक हैं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों बीजेपी के खिलाफ हैं।

केशव मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों पार्टियों को धारा 370 खत्म करना अच्छा नहीं लगा। राममंदिर का भव्य निर्माण बनना और भारत में विकास हो रहा है। ये सब इन लोगों को अच्छा नहीं लगता है। सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हैं। इन सब के एजेंडे सेट हैं, कोई भ्रष्टाचारी है, कोई तुष्टीकरणवादी है तो कोई परिवारवादी है।
यह भी पढ़ें: भाई ने बहन की गला दबाकर की हत्या, लाश को जमीन में दिया गाड़

मैनपुरी मॉडल पर क्या बोले मौर्य ?

केशव मौर्य ने गुजरात मॉडल पर मैनपुरी मॉडल भारी होने पर कहा कि आजमगढ़ मॉडल उनको कैसा लगा था। यह भी पूछना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर चुनाव हुआ था। बीजेपी ने वहां पर चुनाव लड़ा था लेकिन आक्रामक ढंग से नहीं लड़ा। मैनपुरी का चुनाव मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि है।

अखिलेश यादव जेल जा करके सपा के गुंडा और माफिया नेताओं से मिल रहे हैं। वे भी जेल जाने के लिए तैयार रहें। उनकी पार्टी में सब गुंडे और माफियां जैसे नेता हैं। समाजवादी पार्टी का अब प्रदेश में कोई भविष्य नहीं है।
यह भी पढ़ें: मां ने गेम खेलने से रोकता, तो क्लास-3 के छात्र ने लगाई फांसी