
Keshav Prasad Maurya Visit Bihar
Keshav Prasad Maurya Visit Bihar: आगामी लोकसभा 2024 (Loksabha Election 2024) को देखते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज बिहार आरा जिले में पहुंचे। शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी और बिहार की सभी 120 सीटों पर एनडीए (NDA) की जीत का दावा करते हुए कहा कि रामलला मंदिर बनाने, प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाने और पूरे देश को राममय बनाने के लिए बिहार और यूपीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को 120 सीट गिफ्ट देगा।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 और बिहार की 40 सीटों पर हमारी जीत तय है। मौर्य अपनी एक दिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में पटना पहुंचे। मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और कांग्रेस के खाते भी नहीं खुलेंगे। उन्होंने कहा कि मैं एक ही जाप करता रहता हूं, सीताराम सीताराम।
उन्होंने कहा कि देश भर में, बिहार में, उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी की विकास की गारंटी है। बिहार विकास के पथ से कुछ देर के लिए दूर चला गया था, लेकिन अब सही हो गया। वहीं, सपा नेता अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में भाग लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शामिल हों, अलग-अलग या एक साथ लड़ें। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। 60 प्रतिशत वोट हमारा है और जो 40 प्रतिशत है, उस बंटवारे में भी हमारा है। उन्होंने कहा कि सीताराम का जाप करेंगे, 120 सीट लेकर विरोधियों को साफ करेंगे।
Updated on:
23 Feb 2024 04:30 pm
Published on:
23 Feb 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
