
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बंद पड़े कंबल कारखानों को बहुत जल्द शुरू किया जाएगा। साथ ही उत्तर प्रदेश में निर्मित खादी के उत्पादों को वैश्विक बाजार उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स से अनुबंध किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी का कहना है कि प्रदेश में खादी की ब्रांडिंग के लिए सरकार कई नई योजनाएं शुरू करने की तैयारी में हैं।
यह भी पढें - लखनऊ के 72 इलाकों को अभी भी टीकाकरण से परहेज
मार्केटिंग और डिजायनिंग के लिए विशेष योजना
दरअसल उत्तर प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटी सरकार खादी विभाग को भी सक्रिय और रोजगारपरक बनाने की तैयारी में हैं। खादी विभाग ने 350 पंजीकृत समितियों के साथ निफ्ट और ऐमेजॉन की मदद से मार्केटिंग की योजना बनाई है। इसके तहत खादी वस्त्रों की डिजाइनिंग और मार्केटिंग पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। खादी ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने बताया कि इस सम्बन्ध में टीम का गठन किया गया है और काम प्रगति पर है।
यह भी पढें - शिवपाल यादव जायेंगे राज्यसभा, भाजपा करेगी सहयोग !
बंद पड़े कंबल मिल होंगे चालू
मंत्री ने बताया कि खादी उद्योग से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह के परिवर्तन हुए हैं। खादी के उत्पादन पर छूट दी जाएगी और बिक्री पर मिलने वाली छूट हटाई जाएगी। खादी पर पहले 10 प्रतिशत छूट मिलती थी, अब 15 प्रतिशत दी जा रही है। यह 5 प्रतिशत उनके लिए है जो गरीब महिलाएं इसके उत्पादन में लगी हैं। छूट की राशि सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी। मंत्री ने कहा है कि यूपी में बंद पड़े 8 कंबल कारखानों में से एक को चालू किया गया है और बाकी 7 भी जल्द चालू कर दिए जायेंगे।
यह भी पढें - इस तरह सीधे पहुंचा सकेंगे सीएम तक शिकायत
Published on:
03 Jan 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
