लखनऊ

Khelo India: देश और दुनिया पर छाने को तैयार हो रहा यूपी, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

Khelo India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कांग्रेस सरकार ने खेल योजना का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखने के सिवा खेलों के लिए कुछ नहीं किया। यह यूपी के संदर्भ में पूरी तरह सच है। अब यूपी के युवाओं ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना दम दिखाने की शुरूआत किया है। जिसका आगाज बाबू बनारसी दास स्टेडियम से हुआ है। आईए जानते हैं विस्तार से...

2 min read
May 26, 2023
खेलो इंडिया

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आरंभ पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया और इस अवसर पर खेलों की उपलब्धियों बताने से लेकर पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करने से भी नहीं चूके। यूपी खेलों के मामले में उदासीन था, तो खेल सुविधाओं को बढ़ाने और खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ नहीं किया गया, यह कड़वा सच है। कॉमन वेल्थ गेम्स में हुए भ्रष्टाचार के कारण पूरी दुनिया में देश की बदनामी भी हुई है। लेकिन अब यूपी में खेलों को लेकर नए सिरे से कवायद शुरू हुई है और खिलाड़ी भी नई प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार किए जा रहे हैं।

10 दिन में होगा 12 खेलों का आयोजन
अगले दस दिनों में यूपी में अलग-अलग जिलों में देश के प्रतिभागियों का खेलों के माध्यम से प्रदर्शन होगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन 25 मई से शुरू हुआ है जो कि आगामी 3 जून तक चलेगा। 200 से अधिक यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने वाले 4,000 से अधिक एथलीट यहां पर 21 खेल आयोजनों का हिस्सा बनेंगे।

इन चार शहरों में होगा आयोजन
खेलो इंडिया कार्यक्रम का आयोजन यूपी के लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें शूटिंग कार्यक्रम दिल्ली में करने की योजना है, सबसे अधिक खेल का अयोजन लखनऊ में किया जाएगा। लखनऊ में आठ स्थानों पर तीरंदाजी, जूडो, मल्लखंभ, वॉलीबाल, तलवारबाजी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, रग्बी, एथलेटिक्स, हॉकी और फुटबॉल का आयोजन किया जाएगा।

दर्शकों की एंट्री फ्री है
बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी बैडमिंटन अकॉदमी, गुरु गोविंद सिंह स्पोट्र्स कॉलेज और इकाना स्पोट्र्स सिटी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मुकाबले आयोजित किया जा रहा है। इनमे सभी जगहों पर दर्शकों की एंट्री पूरी तरह निशुल्क रखी गई है। मैचों का आनंद उठाने और खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए किसी भी तरह के टिकट और पास की जरुरत नहीं है।

अयोध्या, काशी, मथुरा की झलक
लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया के उद्घाटन में जब कलाकारों ने धनुष संग करतब दिखाया तो लक्ष्मण की नगरी लखनऊ एकबार अयोध्या बन गई। इसके बाद युवा कलाकारों ने वासुदेव कृष्ण और सुदामा के किरदार को दिखाकर स्टेडियम में दर्शकों को भावविभोर कर दिया। शानदार आतिशबाजी के बीच हॉकी, फुटबॉल, कुश्ती, बॉक्सिंग, जूडो, बैडमिंटन सहित 21 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 4,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Updated on:
26 May 2023 08:26 pm
Published on:
26 May 2023 06:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर