28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉरेंस विश्नोई के शूटरों का लखनऊ कनेक्शन, लोहिया पार्क और इमामबाड़ा में बेखौफ नजर आए सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे

हथियारों का जखीरा लेकर अयोध्या और लखनऊ में डेरा डाले थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे। पुलिस को नहीं मिल पाई भनक।

2 min read
Google source verification
larence_2.jpg

लखनऊ में डेरा डाले थे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे।

CRIME: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के हत्यारोपी सचिन बिश्नोई और दूसरे शूटरों की फोटो लखनऊ के विभिन्न स्थानों की सोशल मीडिया और वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अब पुलिस और खुफिया एजेंसियां उनका लखनऊ कनेक्शन तलाशने में जुट गई है। इस हत्याकांड में शामिल शूटर सचिन थापर ने गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियों को पूछताछ में बताया कि एक नेता की हत्या के सिलसिले में वह और उसके गैंग के गुर्गे अयोध्या और लखनऊ में डेरा डाले थे।

हत्या से पहले की फोटो
हालांकि लखनऊ पुलिस का कहना है कि यह फोटो हत्याकांड को अंजाम देने से पहले का है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित फोटोग्राफ में कई फोटो लखनऊ के लोहिया पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क और इमामबाड़े का बताया जाता है। जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का भांजा और उसका सबसे करीबी सूत्र सचिन बिश्नोई अपने साथी के साथ टोपी लगाकर खड़ा है इसके अलावा कुछ अन्य फोटो भी है जो अयोध्या की बताई जा रही है। कुछ फोटो में सूत्रों के साथ हथियारों का जखीरा भी दिखाई दे रहा है।

समाजवादी पार्टी के विधायक ने तस्दीक किया
इन फोटोग्राफ्स को देखकर समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह ने तस्दीक किया है कि यह लॉरेंस बिश्नोई बिश्नोई का दाहिना हाथ सचिन विश्नोई है। जो कुछ समय पहले माफिया विकास सिंह और एक पूर्व बाहुबली सांसद के इशारे पर बुलाए गए थे। उन्होंने आशंका जताई कि 18 फरवरी 2022 को चुनाव के दौरान इन्हीं शूटरों ने उन पर हमला किया था।

पिछले साल 29 में को हुई थी मुंसेवाला की हत्या
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की सरेआम हत्या पंजाब के मानसा जिले में कर दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े शूटरों ने उनकी थार गाड़ी को रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पंजाब और दिल्ली पुलिस ने 30 से अधिक हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है।