
लखनऊ. Kisan Credit Card Animal Husbandry Scheme- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पशुपालक किसानों के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के 15 लाख पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन देने की तैयारी शुरू हो गई है। केसीसी पशुपालन योजना के तहत पशुपालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपए तक लोन आसानी से मिल सकेगा। इसके जरिए किसान भेड़, गाय, भैंस, बकरी आदि का पालन कर सकते हैं।
सरकार की इस केसीसी पशुपालन योजना से हर छोटे-बड़े किसानों को काफी मदद मिलेगी। तीन महीने के लिए विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों, मत्स्य पालकों, डेयरी कारोबार से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। पशुपालकों को परेशानी न हो इसके इसके लिए केसीसी वितरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।
चार फीसदी ब्याज दर पर लोन
किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन पर पशुपालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के जरिए पशुपालकों को करीब 1 लाख 60 हजार रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकेगा। पशुपालक इस रकम से पशुओं की खरीदारी, डेयरी, बकरी पालन आदि का काम आसानी से कर सकेंगे।
20 नवम्बर से शुरू हो सकती है योजना
पशुपालन विभाग के सूत्रों की मानें तो 20 नवम्बर से यह योजना शुरू करने की तैयारी है। इस संदर्भ में नोडल अधिकारी ने पशुपालन विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है।
Published on:
20 Nov 2021 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
