29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisan Credit Card : पशुपालन के लिए नहीं लेना होगा कर्ज, 1.60 लाख रुपए देगी सरकार, जानें- किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन योजना की पूरी डिटेल

Kisan Credit Card Animal Husbandry Scheme- किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन योजना के तहत पशुपालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपए तक लोन आसानी से मिल सकेगा, पशुपालकों को परेशानी न हो इसके इसके लिए केसीसी वितरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 20, 2021

Kisan Credit Card Animal Husbandry Scheme details for farmers

लखनऊ. Kisan Credit Card Animal Husbandry Scheme- यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार पशुपालक किसानों के लिए बड़ी सौगात देने जा रही है। केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के 15 लाख पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन देने की तैयारी शुरू हो गई है। केसीसी पशुपालन योजना के तहत पशुपालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज दर पर 1.60 लाख रुपए तक लोन आसानी से मिल सकेगा। इसके जरिए किसान भेड़, गाय, भैंस, बकरी आदि का पालन कर सकते हैं।

सरकार की इस केसीसी पशुपालन योजना से हर छोटे-बड़े किसानों को काफी मदद मिलेगी। तीन महीने के लिए विशेष अभियान चलाकर पशुपालकों, मत्स्य पालकों, डेयरी कारोबार से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। पशुपालकों को परेशानी न हो इसके इसके लिए केसीसी वितरण कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक इस योजना की नियमित मॉनिटरिंग करेंगे।

चार फीसदी ब्याज दर पर लोन
किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन पर पशुपालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस कार्ड के जरिए पशुपालकों को करीब 1 लाख 60 हजार रुपये तक का लोन आसानी से मिल सकेगा। पशुपालक इस रकम से पशुओं की खरीदारी, डेयरी, बकरी पालन आदि का काम आसानी से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : अभी तक नहीं बना है राशन कार्ड तो जल्द बनवाएं, जानें- घर बैठे कैसे बनवाएं राशन कार्ड, ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट्स

20 नवम्बर से शुरू हो सकती है योजना
पशुपालन विभाग के सूत्रों की मानें तो 20 नवम्बर से यह योजना शुरू करने की तैयारी है। इस संदर्भ में नोडल अधिकारी ने पशुपालन विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पत्र भी भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : 30 हजार रुपए लगाकर 03 लाख कमाने का मौका, शुरू करें ये बिजनेस, सरकार भी दे रही है 50 फीसदी सब्सिडी