
भगवान राम से जुड़े तीर्थक्षेत्रों के दर्शन कराएगी रामायण एक्सप्रेस, पहले आओ पहले पाओ पर होगी बुकिंग
लखनऊ. भारतीय रेलवे ने भगवान राम से जुड़े तीर्थक्षेत्रों के दर्शन कराने की अनूठी पहल शुरू की है। इसके तहत होली के बाद भारतीय रेलवे एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा जिसकी थीम रामायण पर आधारित है। इसका नाम रामायण एक्सप्रेस (Ramayana Express) है, जिसमें लोगों को भगवान राम से जुड़े स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में यात्रा के दौरान भक्त भजन कीर्तन का आनंद ले सकेंगे। रेलवे ने इसके लिए ट्रेन में ऑडियो वीडियो की व्यवस्था की है।
होली के बाद होगी लॉन्च
रामायण एक्सप्रेस होली के बाद 28 मार्च को लॉन्च होगी। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव ने ट्रेन के बारे में बताया कि ट्रेन को तीर्थ के थीम पर डिजाइन किया जाएगा जिससे सफर के दौरान यात्रियों को तीर्थाटन का अनुभव कराा जा सके। ट्रेन के अंदर भजन-कीर्तन के ऑडियो और वीडियो की व्यवस्था की गई है।
16 रातें और 17 दिनों की होगी यात्रा
ट्रेन का पैकेज 16 रातें और 17 दिनों का होगा। ट्रेन में 10 कोच होंगे जिसमें पांच स्लीपर क्लास के गैर वातानूकूलित कोच और पांच एसी के थ्री टीयर कोच होंगे। ट्रेन में बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के अनुसार होगी।
इन तीर्थ क्षेत्रों की करेंगे यात्रा
रामायण एक्सप्रेस महत्वपूर्ण स्थलों जैसे अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, सीतामढ़ी (बिहार) में सीता माता मंदिर, जनकपुर (नेपाल), वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर, सीतामढ़ी(उप्र) में सीतामढ़ी स्थल, प्रयाग में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम, श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकूट में रामघाट और सती अनुसुइया मंदिर, नासिक में पंचवटी, हंपी में अंजनाद्री हिल और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर की यात्रा कराएगी।
कितना देना होगा किराया
गैर वातानूकूलित में सफर का किराया 16,065 रुपये और एसी कोच का किराया 26,775 है। यह किराया प्रति व्यक्ति की दर से लागू है।
Published on:
23 Feb 2020 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
