23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार की छात्रवृत्ति योजना, जानें कैसे मिलेगा स्कॉलरशिप योजना का लाभ

Know How to Get Benefit of UP government's Scholarship Scheme- शिक्षा किसी भी तरह की तरक्की में सबसे अच्छा कारण व सबसे बड़ी बाधा दोनों होते है। अगर अच्छी शिक्षा मिल जाए तो पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी मिल सकती है। वहीं अगर आर्थिक तंगी हो तो वह पढ़ाई में बाधा बन जाती है। ऐसे में उनके भविष्य को सुधारने का काम उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करते हुए नजर आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Know How to Get Benefit of UP government's Scholarship Scheme

Know How to Get Benefit of UP government's Scholarship Scheme

लखनऊ. Know How to Get Benefit of UP government's Scholarship Scheme. शिक्षा किसी भी तरह की तरक्की में सबसे अच्छा कारण व सबसे बड़ी बाधा दोनों होते है। अगर अच्छी शिक्षा मिल जाए तो पढ़ लिखकर अच्छी नौकरी मिल सकती है। वहीं अगर आर्थिक तंगी हो तो वह पढ़ाई में बाधा बन जाती है। ऐसे में उनके भविष्य को सुधारने का काम उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) करते हुए नजर आए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना (Scholarship Yojana) की शुरुआत की है।

इस तरह करें आवेदन

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना के चलते 9,10,11 और 12वीं कक्षा के बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा देना. व उन्हें शिक्षा से वंचित न करना है। इसके जरिए उन बच्चों को लाभ होने वाला है जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख तक होगी। जो विद्यार्थी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर किया जा सकता है।

02 अक्टूबर से छात्रवृत्ति का वितरण

समाज कल्याण विभाग प्री मैट्रिक यानी 9वीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का वितरण आगामी दो अक्टूबर से शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। गांधी जयंती के अवसर समाज कल्याण निदेशालय में एक कार्यक्रम आयोजित करके समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री प्रतीक स्वरूप कुछ छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के चेक प्रदान करेंगे। बाकी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति उनके बैंक खातों में हस्तांतरित होना शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: आईआरसीटीसी शुरू करने जा रहा है चार और रामायण सर्किट ट्रेन, श्रीराम से जुड़े सभी धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

ये भी पढ़ें: ट्रेन में मिडिल बर्थ वालों के लिए होता है यह नियम, पालन न करने पर हो सकती है परेशानी