13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमाऊं कमिश्नर जल्द करेंगे जागेश्वर मंदिर समिति का निरीक्षण, ड्राफ्ट तलब

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत जल्द ही जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति का निरीक्षण करेंगे। साथ ही उन्होंने जागेश्वर मंदिर समिति से संबंधित ड्राफ्ट भी मांगा है। मंगलवार को पुजारी उन्हें समस्याओं से संबंधित ड्राफ्ट और अन्य जरूरी दस्तावेज सौंपेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Feb 25, 2024

jageshwar_priest_met_the_commissioner.jpg

जागेश्वर धाम के पुजारियों ने कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात की

जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट और मुख्य पुजारी पंडित हेमंत भट्ट ने शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर से हल्द्वानी में मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने कमिश्नर को बताया कि मंदिर समिति में तमाम अव्यवस्थाएं व्याप्त हो चुकी हैं। कतिपय सदस्य अपनी ड्यूटी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। बताया कि वह माह में दो-तीनदिन भी बमुश्किल जागेश्वर पहुंच पा रहे हैं। मंदिर समिति का करीब तीन साल से ऑडिट तक नहीं किया गया है।

उन्होंने कमिश्नर को बताया कि कतिपय लोग जागेश्वर के पुजारियों को ही मंदिर से बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। गत दिनों तहसील भनोली में हुई बैठक के दौरान समिति के बायलॉज के लिए सौंपे गए सुझाव और मीटिंग के कुछ बिंदुओं से हर पुजारी कतिपय लोगों की मंशाओं को भांप चुका है। कहा कि पुजारियों और मंदिर की परंपराओं से छेड़छाड़ वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

तकनीक के उपयोग से हो जाएगा स्पष्ट

उन्होंने कमिश्नर को बताया कि कतिपय पूरा मानदेय प्राप्त करने के बावजूद महीने में बमुश्किल दो-तीन दिन ही क्षेत्र में पहुंच पा रहे हैं। लेकिन उपस्थिति के रजिस्टर में लगभग नियमित हाजिरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कमिश्नर से कहा कि मामले की यदि तकनीक पर आधारित सिस्टम से जांच की जाए तो डाटा सब कुछ स्पष्ट कर देगा।

सदस्य किए दरकिनार

पुजारी प्रतिनिधि ने कमिश्नर को बताया कि जागेश्वर में हाईकोर्ट ने पांच सदस्यीय मंदिर प्रबंधन समित(बोर्ड) गठित कराया है। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति में अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पांच सदस्यों के अनुमोदन बगैर ही कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर सामानों की खरीददारी हो रही है। समिति सदस्यों तक को आय-व्यय की जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वह पिछले सवा साल के भीतर सात बार इस मामले में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं।

कमिश्नर जल्द करेंगे निरीक्षण

पुजारियों ने बताया कि कमिश्नर ने उन्हें जल्द ही जागेश्वर पहुंचकर मंदिर समिति का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पुजारी मंगलवार को मंदिर समिति की अव्यवस्थाओं और हाईकोर्ट की गाइडलाइन से संबंधित एक ड्राफ्ट और कुछ दस्तावेज कमिश्नर को सौंपेंगे।