
जागेश्वर धाम के पुजारियों ने कुमाऊं कमिश्नर से मुलाकात की
जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के पुजारी प्रतिनिधि पंडित नवीन चंद्र भट्ट और मुख्य पुजारी पंडित हेमंत भट्ट ने शनिवार को कुमाऊं कमिश्नर से हल्द्वानी में मुलाकात कर उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया। उन्होंने कमिश्नर को बताया कि मंदिर समिति में तमाम अव्यवस्थाएं व्याप्त हो चुकी हैं। कतिपय सदस्य अपनी ड्यूटी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं। बताया कि वह माह में दो-तीनदिन भी बमुश्किल जागेश्वर पहुंच पा रहे हैं। मंदिर समिति का करीब तीन साल से ऑडिट तक नहीं किया गया है।
उन्होंने कमिश्नर को बताया कि कतिपय लोग जागेश्वर के पुजारियों को ही मंदिर से बाहर निकालने की साजिश रच रहे हैं। गत दिनों तहसील भनोली में हुई बैठक के दौरान समिति के बायलॉज के लिए सौंपे गए सुझाव और मीटिंग के कुछ बिंदुओं से हर पुजारी कतिपय लोगों की मंशाओं को भांप चुका है। कहा कि पुजारियों और मंदिर की परंपराओं से छेड़छाड़ वह किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे।
तकनीक के उपयोग से हो जाएगा स्पष्ट
उन्होंने कमिश्नर को बताया कि कतिपय पूरा मानदेय प्राप्त करने के बावजूद महीने में बमुश्किल दो-तीन दिन ही क्षेत्र में पहुंच पा रहे हैं। लेकिन उपस्थिति के रजिस्टर में लगभग नियमित हाजिरी दर्ज की जा रही है। उन्होंने कमिश्नर से कहा कि मामले की यदि तकनीक पर आधारित सिस्टम से जांच की जाए तो डाटा सब कुछ स्पष्ट कर देगा।
सदस्य किए दरकिनार
पुजारी प्रतिनिधि ने कमिश्नर को बताया कि जागेश्वर में हाईकोर्ट ने पांच सदस्यीय मंदिर प्रबंधन समित(बोर्ड) गठित कराया है। उन्होंने बताया कि मंदिर समिति में अन्य सदस्यों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। पांच सदस्यों के अनुमोदन बगैर ही कर्मचारियों की नियुक्ति से लेकर सामानों की खरीददारी हो रही है। समिति सदस्यों तक को आय-व्यय की जानकारी नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि वह पिछले सवा साल के भीतर सात बार इस मामले में लिखित शिकायत कर चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं।
कमिश्नर जल्द करेंगे निरीक्षण
पुजारियों ने बताया कि कमिश्नर ने उन्हें जल्द ही जागेश्वर पहुंचकर मंदिर समिति का निरीक्षण करने का आश्वासन दिया है। साथ ही पुजारी मंगलवार को मंदिर समिति की अव्यवस्थाओं और हाईकोर्ट की गाइडलाइन से संबंधित एक ड्राफ्ट और कुछ दस्तावेज कमिश्नर को सौंपेंगे।
Published on:
25 Feb 2024 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
