
कुष्ठ रोग (leprosy) का अब लाइलाज नहीं है। समय पर इलाज कर इस संक्रामक बीमारी से निजात पाई जा सकती है। लोगों में यह माइकोबैक्टीरियम लेप्री जीवाणु से फैलता है। इस बीमारी के कारण मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है। विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी में आयोजित कार्यक्रम में एनएमए धर्मेन्द्र दीक्षित ने बताया कि शुरुआती अवस्था में आसानी से कुष्ठ रोग का इलाज हो जाता है। लेकिन अगर कुष्ठ रोग अतिसंक्रामक स्थिति में है तो भी लगातार दवाओं के इस्तेमाल से इस बीमारी से छुटकारा पाया जा सकता है। ज्यादातर यह बीमारी कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आने के कारण फैलती है।





