
Bank Job Vacancy: 10वीं पास युवाओं के लिए बहुत एक बेहद अच्छी खबर है। हाईस्कूल पास युवाओं के लिए बैंक में नौकरी करने का सबसे सुनहरा अवसर है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां निकाली हैं, जिसकी आवेदन प्रक्रिया आज यानी 20 दिसंबर से शुरू हो गई है। वहीं अगर इस भर्ती के लिए अप्लाइ करने की अंतिम तारीख की बात करें तो 9 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए भी ये सुनहरा मौका साबित हो सकता है। आप भी इस भर्ती के लिए सीधे अप्लाइ कर सकते हैं।
बता दें, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने कुल 484 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसमें बैंक सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ की भर्ती होनी है। इन सभी पदों पर भर्ती उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों के लिए हैं।
शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता जो मांगे गए हैं, उसमें सब स्टाफ पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है। और यदि उम्र सीमा की बात करें तो 18 वर्ष से 26 वर्ष रखी गई है। वहीं, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को क्रमशः 3 और 5 वर्ष की छूट दी गई है।
इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाएं। जाने के बाद ऊपर में career with us का एक बटन मिलेगा, उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे उसमें से आपको current vacancies पर क्लिक करना है। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें बैंक सफाई कर्मचारी कम सब स्टाफ की भर्ती की जानकारी दी गई होगी। अब आपको click for more details पर क्लिक करना है। इसके बाद उचित और सही सही जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट करें। इसके बाद आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो कि 850 रुपए निर्धारित की गई है। वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 175 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने हैं।
भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की समझ के आधार पर किया जाएगा। भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का पैटर्न बैंक ने जारी कर दिया है। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा फिर मुख्य परीक्षा और अंत में स्थानीय भाषा का परीक्षण होगा। बता दें, प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 में आयोजित की जा सकती है।
Published on:
20 Dec 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
