
bridal lehenga
लखनऊ. इन दिनों शादियों की धूम है। लग्न के कारण हर कोई जमकर शॉपिंग कर रहा है। लेकिन, इस बार शादियों की शॉपिंग थोड़ा हटकर है। पहले शादियों में दुल्हन का लहंगा रेड कलर में ही अच्छा लगता है। लेकिन, इस बार लखनऊ के बाजारों में रंग-बिरंगे लहंगों की डिमांड है। अब लड़कियों की सोच और फैशन टेस्ट दोनों बदल रहा है। अब ये बीते जमाने की बात हो गयी कि दुल्हन रेड लहंगे, भारी भरकम ज्वेलरी और शर्मीले अंदाज में ही अच्छी लगती है।
सबसे खूबसूरत दिखने की चाह
लखनऊ की शिखा की जल्द ही जनवरी में शादी है। वे कहती हैं कि किसी भी लडक़ी का सपना होता है कि वह अपनी जिंदगी के अहम दिन पर सबसे खूबसूरत दिखे। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक सबक कुछ मिलियन डॉलर लुक होना चाहिए। इसलिए आज की पीढ़ी रेड की जगह दूसरे कलर्स को भी तवज्जो दे रही है। सिर्फ दुल्हन ही नहीं बल्कि दूल्हे भी अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं कतरा रहे हैं। इसमें गलत भी कुछ नहीं हैं। शिखा कहती हैं कि हम जानते हैं कि हर शख्स अपनी शादी के दिन खास दिखना चाहता है। इसलिए स्टाईल स्टेटमेंट कुछ ऐसा होना चाहिए, जो हर किसी को पसंद आ जाए।
रेड कलर अब नहीं रहा खास
अमीनाबाद के डिजाइनर गौरव गुप्ता कहते हैं कि कलर से लेकर नए फैशन फॉर्मस और शेप्स तक, दुल्हन को अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने में मजा आना चाहिए। रेड की जगह पेस़्टल ब्लू, पिंक, डव जैसे कलर्स को भी प्राथमिकता देनी चाहिए। बात सिर्फ रेड कलर की ही नहीं है। बात है अपने कीमती दिन को ट्विस्ट के साथ मनाने का। फैशन को फॉलो करते हुए आप कुछ ऐसे दिखें कि किसी सेलेब से कम न लगें।
झुमके बने ट्रेंड सेटर
कानपुर रोड की श्वेता बताती हैं कि शादियों में ज्वेलरी का रोल भी अहम है। गोल्ड ज्वेलरी तो हमेशा ही ट्रेंड में रही है लेकिन आजकल झुमके ट्रेंड सेटर का काम कर रहे हैं। झुमकों का फैशन वापस लौट आया है। व्हाईट-गोल्ड में जेमसस्टोन से बनी फैंसी नेकलेस ज्यादातर न्यू ऐज ब्राईड्स की प्राथमकिता है। इसके अलावा चोकर एक ऐसा स्टाइल स्टेटमेंट है, जो हर आउटफिट पर फिट बैठता है।
लहंगा पैट्रन भी बदला
लहंगा पैट्रन भी अब बदल रहा है। ट्रेडिशनल कोर्सेट लहंगे से हटकर दुल्हन अब ऐसे लहंगे पहनना पसंद करती है, जो लाईट लेकिन 'दि बेस्ट' हो। बात जब ब्राइडल लहंगे की हो रही है, तो फेमस डिजाईनर सब्यसाची मुखर्जी को कैसे भूल सकते हैं जिन्होंने कई एक्टरेस के ब्राइडल लहंगे तैयार किये हैं। लहंगे को बनारसी टच देकर सिल्क और वेल्वेट से दुल्हन के खूबसूरत लहंगे को अलग-अलग रंगों से तैयार करते हैं सब्यसाची।
पुरुषों की भी सोच बदली
हजरतगंज में दूल्हे की शेरवानी और बारात से जुड़े अन्य साजो सामान की एक दुकान के ओनर राहुल भाटिया बताते हैं कि यदि महिलाएं अपने बिग डे पर हटके दिखना चाहती हैं, तो पुरूष भी इस मामले में पीछे क्यों रहें। रॉयल और क्लासी लुक के लिए अब पुरुष भी अपनी सोच बदल रहे हैं। नॉर्मल क्रीम शेरवानी की जगह अब वे दूसरे कलर्स जैसे व्हाईट, ब्लू, पेस्टल रेड आदि को खरीद रहे हैं
Published on:
28 Nov 2017 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
