
लखनऊ. यूपी में बुलट की सवारी को शान की सवारी कहा जाता है। यूपी के युवाओं में रॉयल इंफील्ट की बुलट गाड़ी का काफी क्रेज रहता है। यही कारण है कि यूपी में बुलट की डिमांड बढ़ी है। अगर आप भी बुटेल की सवारी करना चाहते हैं तो आप के लिए अच्छी खबर है क्योंकि कई फाइनेंस कम्पनियां बुटल खरीदने के लिए आसान व सस्ता लोन उपलब्ध करा रही है। ऐसे में आप इन कंपनियों से लोन करा कर बुलेट खरीद सकते हें। खास बात ये है कि यह लोन आस को आसानी से बुलेट के शोरूम पर ही मिल जाएगा।
आसानी से कराएं लोन
अगर आपर बुलेट के शौकीन हैं पर आपके पास इस समय पैसे नहीं तब भी आप अपना शौक पूरा कर सकते हैं। कंपनी बुलेट खरीदने के लिए सस्ता लोन उपलब्ध करा रही है और ये लोन आपको शोरूप पर ही कुछ ही मिनटों में मिल जाएगा। दोपहिया वाहनों का प्रतिष्ठित ब्रांड रॉयल इनफील्ड ने नए वर्ष 2022 में बेहतरीन व स्टाइलिश गाड़ियों को लॉन्च किया है। उत्तर प्रदेश में रॉयल इनफील्ड गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ी है। डिमांड के चलते गाड़ियों पर कई महीनों की वेटिंग चल रही। बुलेट गाड़ियों की लोकप्रियता का आलम यह है कि लोग लेकर अपना शौक पूरा कर रहे हैं।
कम समय में मिल रहा लोन
ऐसे में जो लोग रॉयल इनफील्ड बुलेट गाड़ियों के शौकीन हैं उनके लिए बुटल खरीदने का मौका है। खास बात यह है कि रॉयल इनफील्ड की गाड़ियों पर तत्काल लोन की सुविधा भी उपलब्ध है। निजी कंपनियों द्वारा रॉयल इनफील्ड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की गाड़ियों पर मिनटों में लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोन के लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है और तत्काल आपको लोन उपलब्ध हो जाएगा, जिससे आप रॉयल इनफील्ड की बेहतरीन गाड़ी की सवारी कर सकेंगे।
मिल रही सस्ते लोन की सुविधा
दोपहिया गाड़ियों को फाइनेंस करने वाली भारत की प्रतिष्ठित फाइनेंस कंपनी एसएंडटी फाइनेंस कंपनी रॉयल इनफील्ड की टू व्हीलर गाड़ियों पर अपनी योजना के तहत मिनटों में लोन उपलब्ध करा रही है। फाइनेंस कंपनी का दावा है कि कंपनी की ओर से 3 मिनट के अंदर रॉयल इनफील्ड की गाड़ियों पर 7.99% की ब्याज दर से लोन प्रदान किया जा रहा है। कंपनी की ओर से रॉयल इनफील्ड गाड़ियों उसकी कीमत का 90% तक पैसा तत्काल प्रभाव से फाइनेंस किया जा रहा है।
कम देना पड़ रहा डाउन पेमेंट
रॉयल इनफील्ड व एलएडटी अनुबंध के तहत ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस अनुबंध के तहत ग्राहकों को जहां बिना किसी भागदौड़ के आसानी से लोन उपलब्ध हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी को भी फायदा हो रहा है। इस सुविधा के तहत रॉयल इनफील्ड गाड़ियों की कीमत का 10 परसेंट पैसा ही डाउन पेमेंट के तौर पर देना पड़ा है। कंपनी 90% पैसा फाइनेंस कर रही है। ऐसे में जिन लोगों के पास रॉयल इनफील्ड जैसी गाड़ियों को खरीदने के लिए बजट नहीं है वह आसानी से फाइनेंस करा कर रॉयल इनफील्ड गाड़ी को खरीद सकते हैं।
यूपी में भारी डिमांड
रॉयल इनफील्ड की गाड़ियां यूपी के युवकों को काफी पसंद आती हैं। भारी भरकम व स्टाइलिश गाड़ियों के चलते रॉयल इनफील्ड लंबे समय से भारतीय बाजार में बना हुआ है। वर्ष 2022 की शुरुआत में रॉयल इनफील्ड ने कई गाड़ियों को लॉन्च किया है जो काफी खूबसूरत व डिजाइनर हैं इनफील्ड की ये गाड़ियां युवाओं को आकर्षित कर रही हैं।
Updated on:
27 Apr 2022 06:46 pm
Published on:
27 Apr 2022 06:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
