LDA action: लखनऊ में अवैध निर्माण और प्लाटिंग के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को एलडीए की प्रवर्तन टीम ने सैरपुर में दो अवैध प्लाटिंग्स को ध्वस्त किया और गोसाईगंज में बिना नक्शा पास कर बनाए जा रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया।
LDA Cracks Down on Illegal Constructions: लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए सैरपुर और गोसाईगंज क्षेत्रों में दो अवैध प्लॉटिंग्स को ध्वस्त किया और एक अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को सील किया। एलडीए के उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रवर्तन टीमों ने जोन-1 और जोन-4 में यह कार्रवाई की।
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वंदना पांडेय के नेतृत्व में सैरपुर के घवैला कमलाबाद क्षेत्र में लगभग 2 बीघा क्षेत्रफल में हो रही दो अवैध प्लॉटिंग्स को ध्वस्त किया गया। इन प्लॉटिंग्स को बलराम रावत, राजकिशोर चौबे और अन्य द्वारा बिना एलडीए की स्वीकृति के विकसित किया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग को प्रवर्तन टीम द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया।
गोसाईगंज के दलारमऊ क्षेत्र में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया। यह निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के किया जा रहा था। प्रवर्तन जोन-4 की टीम ने इस निर्माण को सील कर दिया।
नगर निगम प्रशासन ने भी शहर में अस्थाई अतिक्रमणों के खिलाफ अभियान चलाया।
वार्ड कन्हैया माधवपर प्रथम में जोनल अधिकारी जोन-6 के नेतृत्व में बालागंज चौराहे से एकता नगर चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान 8 ठेले, 5 अस्थाई दुकानों को हटाया गया। इसके अतिरिक्त एक बैड-बाजा वाली गाड़ी, 5 कैरेट, एक लोहे का स्टूल, 5 टायर, एक फ्लैक्स बोर्ड और एक प्लास्टिक की कुर्सी जब्त की गई।
जोन-7 में मुंशी पुलिया चौराहे से मेट्रो स्टेशन होते हुए माही मेडिकल तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 2 ठेले, 2 ठेलियां, 1 गुमटी और 1 लोहे का काउंटर हटाया गया। इसके साथ ही हिम सिटी पार्ट-1, देवा रोड, चिनहट स्थित दो स्थलों पर बने रैम्पों को भी तोड़ा गया। अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई।