LDA यानी लखनऊ विकास प्राधिकरण में गुरुवार को जनसुनवाई के बीच बवाल हो गया। एक बुजुर्ग और LDA के अधिकारियों और बीच कहासुनी हो गई। आरोप हैं कि इस दौरान प्राधिकरण के अफसर डीके सिंह ने आपा खोते हुए बुजुर्ग को 2 थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद बवाल और बढ़ गया। जन सुनवाई के दौरान हंगामा होने लगा। माहौल बिगड़ता देख बाकी अफसरों ने किसी तरफ बुजुर्ग को शांत कराया। बुजुर्ग का कहना है कि वह पिछले 19 सालों से उनके मकान पर किसी ने कब्जा किया हुआ है। वह लगातार प्राधिकरण भवन के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन उन्हें अभी तक मकान पर कब्जा नहीं मिला है।