26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस शहर में 13 लाख तक सस्ते हुए फ्लैट, 50 फीसदी कम रेट में खरीदें दुकानें

- जल्दी कीजिए, इन योजनाओं में अभी खाली पड़े हैं सैकड़ों फ्लैट्स व दुकानें- लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Nov 07, 2019

flats in lucknow

राजधानी में हुई बैठक लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक में खाली पड़े फ्लैटों की कीमत 13 लाख रुपए तक कम करने का फैसला किया गया

लखनऊ. अगर आप लखनऊ में फ्लैट खरीदना चाहते हैं या फिर दुकान खरीदने के इच्छुक हैं तो फिर यह आपके लिए सही समय है। बुधवार को राजधानी में हुई बैठक लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की बोर्ड बैठक में खाली पड़े फ्लैटों की कीमत 13 लाख रुपए तक कम करने का फैसला किया गया। वहीं, प्राधिकरण की खाली पड़ी दुकानों की कीमतें 50 फीसदी तक कम करने का प्रस्ताव पास किया गया है। हालांकि, गोमतीनगर और गोमतीनगर विस्तार में एलडीए के खाली पड़े फ्लैट्स पर छूट नहीं दी जाएगी। एलडीए इन योजनाओं का लाभ आवंटियों को पहले आओ पहले पाओ योजना की तर्ज पर देगा। अधिक जानकारी के लिए एलडीए की अधिकारिक वेबसाइट (ldaonline.in) या फिर गोमतीनगर स्थित कार्यालय जाकर संपर्क किया जा सकता है।

यहां हैं सैकड़ों खाली फ्लैट
लखनऊ विकास प्राधिकरण श्रवण, मृगशिरा, आद्रा, सरगम, देवपुर पारा, रतनलोक, माघा, भरणी, अश्लेषा, दीपशिखा, सोपान फेज 1, सोपान फेज 2 अपार्टमेंट और जनेश्वर एन्क्लेव के फ्लैटों के दाम 5 से 13 लाख रुपये घटाएगा। इनमें से ज्यादातर अपार्टमेंट कानपुर रोड योजना के हैं, जिनमें टू बीएचके और थ्री बीएचके टाइप के फ्लैट खाली हैं। एलडीए अफसरों की मानें तो बोर्ड बैठक से पहले खाली पड़े इन फ्लैट्स की कीमत 22 से 77 लाख रुपये तक थी। फैसले के बाद इनके कीमत घटकर 18 से 64 लाख रुपये तक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : अब बाइक पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य, तीन बार कटा चालान तो सीज होगा वाहन

जर्जर हो चुकी हैं दुकानें
शहर के बालागंज, आजादनगर, टिकैतराय, कानपुर रोड़, प्रियदर्शिनी, अलीगंज, विकासदीप और जानकीपुरम में लखनऊ विकास प्राधिकरण की बड़ी संख्या में दुकानें बनी हैं, जिनकी बिक्री नहीं हो रही है। इनमें कई दुकानें वर्ष 1979 की हैं। इनमें से कई दुकानें जर्जर हैं। ऐसे में एलडीए कीमत कम कर इनकी बिक्री करना चाहता है। इसके अलावा लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा कानपुर रोड योजना के सेक्टर एच स्थित अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर डी गोल मार्केट, सेक्टर बी के ब्रह्मकुंज कॉम्प्लेक्स, प्रियदर्शिनी योजना के सेक्टर बी और सी में बनी दुकानों, अलीगंज सेक्टर बी स्थित कपूरथला कॉम्प्लेक्स, सेक्टर एन और जानकीपुरम विस्तार सेक्टर दो में बनी दुकानों की कीमतें घटाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें : राजधानी के सियासी पार्क सुधार रहे लखनऊ की आबोहवा