
Lucknow Metro
लखनऊ। एक ओर राजधानी में लखनऊ मेट्रो का सपना पूरा हो चुका तो दूसरी ओर इसमें सफर करने वालों का अपने आशियाने का सपना भी साकार हो सकता है। जल्द ही लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर एलडीए की आवासीय योजनाओं की जानकारी नजर आएगी। इस क्रम में एलडीए ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है। जल्द ही लखनऊ मेट्रो रेल प्रबंधन से स्पेस और रेट की जानकारी भी मांगी जाएगी। इसकी पूरी डिटेल्स आने के बाद एलडीए की ओर से अगले कदम उठाए जाएंगे।
ये है कारण
एलडीए लखनऊ मेट्रो के ज़रिये अपनी आवासीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करने की मंशा है। चूंकि इस समय मेट्रो में सफर को लेकर खासी भीड़ आ रही है इसलिए अब एलडीए इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने की सोच रहा है।
सभी योजनाओं की मिलेगी जानकारी
एलडीए की ओर से जो योजना तैयार की जा रही है, उससे साफ है कि मेट्रो स्टेशनों में एलडीए की हर आवासीय योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। योजनाओं में फ्लैट्स और कमर्शियल स्पेस के रेट भी दर्शाए जाएंगे। इसके बाद लोग अपने बजट के हिसाब से खुद ही यह निर्णय ले सकेंगे कि किस योजना में फ्लैट्स आदि खरीदे जा सकते हैं।
एलडीए अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो के सभी आठ स्टेशनों (टीपीनगर से चारबाग) में आवासीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराए जाने के संबंध में कवायद शुरू कर दी गयी है। इसके लिए इंटरनल बैठक भी एलडीए अपने स्तर पर कर चुका है। आगे भी जैसे-जैसे स्टेशन बनते जाएंगे, एलडीए योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराएगा।
अपडेट डाटा भी रहेगा उपलब्ध
एलडीए की ओर से के ख़ास तौर से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन आवासीय योजनाओं की जानकारी मेट्रो स्टेशनों में उपलब्ध कराई जारही है उन्हें समय-समय पर अपडेट भी किया जाता रहे। यह भी प्रयास किया जाएगा कि लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऋण संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए।
एलडीए उपाध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि हमारी ओर से प्रयास किया जा रहा है कि लखनऊ मेट्रो स्टेशनों में आवासीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। इससे लोग आसानी से आवासीय योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे। जल्द ही एलएमआरसी प्रबंधन से स्पेस और उसके रेट के संबंध में पत्र लिख कर डिटेल्स मांगी जाएगी।
Updated on:
19 Sept 2017 04:19 pm
Published on:
19 Sept 2017 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
