लखनऊPublished: Dec 22, 2021 09:31:43 am
Prashant Mishra
अधिकारियों ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ योजना से बाहर रखे गए अपार्टमेंट में रिक्त फ्लैट की तलाश कराई गई जिसके बाद 55 फ्लैट रिक्त मिले हैं। इन फ्लैटों का आवंटन नहीं हुआ है गोमती नगर विस्तार में ग्रीनवुड, गंगा, यमुना, सरस्वती के अलावा गोमती नगर स्थित नेहरू एनक्लेव, डाली बाग स्थित धेनुमति अपार्टमेंट में भी फ्लैट रिक्त हैं। इन फ्लैटों का आवंटन लाटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी में शामिल होने के बाद 10% राशि जमा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता। एक जनवरी से पंजीकरण शुरू करने की योजना है।