लखनऊ. रेत पर अगर आप अपने कदमों के निशान छोड़ने चाहते हैं, तो एक ही उपाए है कि आप अपने कदम पीछे मत खीचिए। पूनम यादव ने भी यही किया। भारतीय महिला लेग स्पिनर पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20 women world cup में अपनी नायाब बॉलिंग से विरोधी टीम के दांत खट्टे कर दिए। भारत को फाइनल में पहुंचाया। पूनम का यहां तक का सफर आसान नहीं थी। खूब ताने और रोक-टोक का सामना किया, लेकिन आज उसने सबका मुंह बंद कर दिया। आज key to success शो में बात पूनम यादव की सफलता की करेंगे।