
LIC Company Agent Post Vacancy Symbolic Photo
इन एजेंटो को कम्पनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता का काम करने लिए सौंपा जाता है | यदि आप इस पद के लिए इच्छुक है, तो आप अपने मन मुताबिक़, एलआईसी (LIC) एजेंट बनकर अभिकर्ता या एजेंट के रूप में पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम के लिए नौकरी कर सकते है | यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता है | यहाँ पर एलआईसी (LIC) एजेंट कैसे बने, योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे के विषय में विस्तृत जानकारी दी जा रही है |
भारतीय जीवन बीमा निगम एक संस्था होती हैं, जिससे लोग जुड़कर अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे लोगों के भी जीवन को सुरक्षित कर रहें है | यह संस्था पिछले 50 वर्षो से चलाई जा रही है | आप भी एजेंट बनकर इस संस्था के साथ जुड़कर पार्ट टाइम नौकरी कर सकते है लेकिन, इसके लिए आपको ऑनलाईन आवेदन करना रहेगा |
एल आई सी (LIC) एजेंट बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी शाखा में जाकर अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी से सम्पर्क करके मुलाकात करें |
इसके बाद आप विकास अधिकारी के पास अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें और फिर उनके द्वारा बुलाये जाने पर अपने साक्षात्कार का इंतजार करें |
फिर शाखा प्रबंधंक द्वारा साक्षात्कार के लिए एक तारीख निर्धारित की जाती है जिसके तहत आवेदनकर्ताओं को आमंत्रित किया जाता है |
इसके बाद जो आवेदनकर्ता साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेते है, उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता है |
प्रशिक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद आवेदनकर्ता को एक परीक्षा पास करनी रहती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने के बाद आवेदनकर्ता को अभिकर्ता का License सौंप दिया जाता है, इसके बाद आप अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन होकर कार्य करने लगते है |
Document for LIC Agent
इसके लिए पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो की ज़रूरत होगी। हाई स्कूल और बारहवीं पास होना जरूरी है। निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड पैन कार्ड की कॉपी चाहिए होगी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये ।
LIC Agent Commision
एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्यरत रहते है, अर्थात इनकी आय इन्हे कार्य करने के मुताबिक़ ही प्राप्त होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर उसे प्रीमियम से 35% कमीशन मिलता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर प्राप्त होता है |
LIC Agent के लिए ऑनलाइन आवेदन
इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी एलआईसी की वेबसाइट www.agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करे। इसके बाद एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल भेज दी जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाती है। आप ऑनलाइन प्रक्रिया से केवल शुरू की ही जानकारी प्राप्त सकते हैं यदि आपको इसके लिए, अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको कार्यालय से संपर्क करना होगा। LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए जानकारी या ट्रेनिंग मुहैया करायी जाती है। ट्रेनिंग पूरी करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटो का ट्रेनिग सेशन पूरा करना होगा।
LIC एजेंट बननें के क्या लाभ
जैसे ब्याज मुक्त एडवांस राशि के रूप में त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ दिया जाता है। ग्रेज्युटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। उसे कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि का लाभ दिया जाता है।
Updated on:
06 May 2022 06:23 pm
Published on:
06 May 2022 06:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
