वत्सल ने बताया कि सीरियल में एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा हटकर है। वह शरारती भी है, मतलबी भी। प्यार करता है दीवानों की तरह लेकिन वह उसे उस तरह निभा पाता है या नहीं यह सीरियल देखकर ही पता चलेगा। वत्सल इस सीरियल में लीड कैरेक्टर आरव त्रिवेदी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता उनके अपोजिट रोल में दिखेंगी। इसके अलावा अमिता उद्गाता दादी के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इस सीरियल की शूटिंग लखनऊ में ही हुई है।