10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब दिलों से खेलेगा यह बेपरवाह बाजीगर

लखनऊ पर बेस्ड इस सीरियल के प्रमोशन के लिए बुधवार को वत्सल सेठ और अमिता अद्गाता लखनऊ पहुंचे

2 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jun 15, 2016

bajigar

baji

लखनऊ.
फिल्म बाजीगर के डायलॉग उस जमाने में काफी हिट हुए थे, उसी तरह अब एक और बाजीगर आने वाला है जो लोगों के दिलों में छाना चाहता है। लाइफ ओके पर शुरू होने वाले सीरियल 'रिश्तों का सौदागर-बाजीगर' में एक्टर वत्सल सेठ अपने स्टाइल और अदाकारी से लोगों को दिल जीतना चाहते हैं। लखनऊ पर बेस्ड इस सीरियल के प्रमोशन के लिए बुधवार को वत्सल सेठ और अमिता अद्गाता लखनऊ पहुंचे। उन्होंने सीरियल से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं-




दिलों से खेलता है बाजीगर


वत्सल ने बताया कि सीरियल में एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो थोड़ा हटकर है। वह शरारती भी है, मतलबी भी। प्यार करता है दीवानों की तरह लेकिन वह उसे उस तरह निभा पाता है या नहीं यह सीरियल देखकर ही पता चलेगा। वत्सल इस सीरियल में लीड कैरेक्टर आरव त्रिवेदी का किरदार निभा रहे हैं, वहीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता उनके अपोजिट रोल में दिखेंगी। इसके अलावा अमिता उद्गाता दादी के कैरेक्टर में नजर आएंगी। इस सीरियल की शूटिंग लखनऊ में ही हुई है।


थियेटर एक नशा है

सीरियल में दादी बनीं अमिता लखनऊ की ही रहने वाली हैं। अमिता ने बताया कि अब लखनऊ काफी बदल गया है। वह आलमबाग की रहने वाली हैं। उन्होंने साल 1965-66 में यहीं से थियेटर जगत में कदम रखा था। साल 1976 में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई करने वह दिल्ली चली गईं और फिर वहीं बस गईं। बाद में उन्होंने मुंबई का रुख किया। उन्होंने प्रतिज्ञा, पालपुर एक्सप्रेस समेत तमाम सीरियलों में काम किया। अमिता ने बताया कि थियेटर बैकग्राउंड का होने से उन्हें काफी फायदा मिला है। उनके मुताबिक थियेटर एक नशे जैसा है जिसको उन्होंने जीया है।