28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lip Care: गर्मियों में अगर आपके भी फट रहे हैं होंठ तो, कीजिए ये घरेलू उपाये, तुरंत होगा फायदा

Lip Care: गर्मियों में होठ फटने के पीछे ये वजह हो सकती हैं। आप घरेलू उपायों की मदद से इनको बिना किसी दवा के ही ठीक कर सकते हैं।    

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Shivam Shukla

Apr 14, 2023

Lip Care: गर्मियों में अगर आपके भी फटत रहे हैं होंठ तो कीजिए ये घरेलू उपाये, तुरंत होगा फायदा

Lip Care

Lip Care: होंठ फटने की समस्या केवल सर्दी के दिनों में ही नहीं, बल्कि गर्मियों में भी काफी परेशान करती है। मौसम में परिवर्तन की वजह से त्वचा की नमी कम हो जाती है, जिस वजह से होंठ फटने लगते हैं।आमतौर पर इसे रूखी हवाओं का प्रभाव माना जाता है लेकिन कई बार शरीर में विशेष प्रकार के विटामिन व पानी की कमी की वजह से भी हो सकता है। ऐसे में लिप बाम या पेट्रोलियम जैली से भी कोई विशेष फायदा नहीं होता है। इसके अलावा होंठों को चबाने या काफी वक्त तक तेज धूप में रहने की वजह से भी होंठ फटने की समस्या हो सकती है। ऐसा क्यों होता है और किन उपायों की मदद से इस परेशानी को दूर किया जा सकता है, इसके बारे में आइए विस्तार से जानते हैं…

बार-बार होठों पर जीभ लगाना
ऐसा लगभग हर किसी के साथ होता है कि जैसे ही होठ सूखने लगते हैं, हम इन्हें जीभ से गीला करने लग जाते हैं लेकिन जैसे ही लार होंठों से हटती है तो आपको फिर यह परेशानी होने लगती है। ऐसे समय में होंठों से नमी और भी कम हो जाती है। असल में हमारी लार में एक ऐसा कैमिकल पाया जाता है, जो होंठों को और भी ड्राई बनाने में मददगार होता है।

सनबर्न होने पर भी हो सकती है समस्या
कई बार होंठ फटने का कारण सनबर्न भी हो सकता है। सनबर्न के कारण होंठ केवल फटते ही नहीं, बल्कि इनमें सूजन और लालिमा जैसी स्थिति भी देखने को मिल सकती है। इसलिए जब भी धूप में घर से बाहर जाएं तो होंठों पर भी संस्क्रीन जरूर लगाएं। कई बार विटामिन ए की अधिकता से भी होंठो का फटना देखा जाता है। इस विटामिन के ज्यादा होने पर स्कीन में खुजली भी हो सकती है।

मधुमेय
बार-बार प्‍यास लगना, सूखी त्वचा और होंठ का फटना जैसे कई लक्षण मधुमेय के संकेत हो सकते हैं। डायबिटीज में बार-बार मूत्र आने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे होंठ सूखने या फटने लगते हैं। अगर आपको भी ये लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो अपने चिकित्सक से संपर्क करके इसका इलाज करवाएं।