
Liquor Shop Closed: दो दिन बंद रहेंगी शराब और बीयर की दुकानें
Liquor Shop Closed in UP: सहारनपुर और बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी के नौ जिलों में कल यानि शनिवार शाम से अगले दो दिनों तक शराब और बियर की दुकानें बंद रहेंगी। दरअसल, यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान के दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है। सरकारी आदेशानुसार मतदान वाले दिन से 48 घण्टे पहले संबंधित जिलों में देशी और विदेशी शराब की दुकानें और बीयर बार बंद रहेंगे। इसी के साथ ही होटल और रेस्टोरेंट जहाँ शराब और बीयर मिलती है वहाँ भी इन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही भाँग के ठेके भी बंद रहेंगे। तो आइये आपको बताते हैं कि किन जिलों में बंद होंगी शराब और बीयर की दुकान। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को है। इस दिन प्रदेश के नौ जिलों में मतदान होना है। जिसके चलते इन जिलों में 12 फरवरी की शाम 6 बजे के बाद से 14 फरवरी की शाम मतदान संपन्न होने तक बंद रहेंगी।
ये हैं वो जिले जहाँ बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दूसरे चरण में जिन जिलों में मतदान होना है वो जिले हैं, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूँ और शाहजहाँपुर। इन जिलों में शनिवार शाम से पाँच बजे के बाद से शराब मिलनी बंद हो जाएंगी। फिर 14 फरवरी की शाम मतदान संपन्न हो जाने के बाद ही शराब की दुकानें खुल सकेंगी।
Published on:
11 Feb 2022 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
