24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नसीरुद्दीन शाह, अनुपमा राग, मनोज मुंतशिर समेत 54 को यश भारती सम्मान, देखें पूरी लिस्ट

यूपी सरकार ने साल 2016-17 ने यश भारती पुरस्कार से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नाम की घोषणा कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Oct 23, 2016

लखनऊ.
यूपी सरकार ने साल 2016-17 ने यश भारती पुरस्कार से सम्मानित होने वाली हस्तियों के नाम की घोषणा कर दी है। इस बार एक्टर नसीरुद्दीन शाह, सिंगर अनुपमा राग, क्रिकेटर भुवनेश्वर समेत 54 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इन सभी विभूतियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं।


यश भारती पुरस्कार की घोषणा-


अनुपमा राग- फिल्म गायन, लेखन, निर्देशन


मनोज मुंतशिर- फिल्म गीतकार


शास्त्रीय संगीत के लिए उस्ताद गुलफाम


भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, पियूष चावला- क्रिकेट


पूर्व क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे - क्रिकेट


मोहम्मद असलम वारसी -सूफी गायन


सोनी चैरसिया - कथक


काशी नाथ यादव- लोकगीत बिरहा


शास्त्रीय संगीत के लिए उस्ताद गुलफाम


साबरी ब्रदर्स- कव्वाली


केवल कुमार- संगीत निर्देशन


नवाब जफर अब्दुल्लाह- हस्तशिल्प कला संस्कृति


नसीरुद्दीन शाह- फिल्म अभिनेता


संतोष आनंद- फिल्म गीतकार


सौरभ शुक्ला- फिल्म/ नाट्य निर्देशन


ये भी पढ़ें

image
अनुभव सिन्हा- फिल्म निर्देशक


मनोज मुंतशिर- फिल्म गीतकार


संबंधित खबरें

सुमोना चक्रवर्ति- टीवी अभिनेत्री


सर्वेश अस्थाना- साहित्यकार


देखें पूरी लिस्ट-

yash bharti

क्या है यश भारती सम्मान


यूपी सरकार का सबसे बड़ा पुरस्कार है यश भारती सम्मान। चिकित्सा, कला, संगीत- साहित्य, खेल और मनोरंजन से जुड़े लोगों को ये सम्मान मिलता है। बड़ी बात ये है कि यश भारती से सम्मानित होने वाले लोगों को 11 लाख की पुरस्कार राशि के साथ-साथ आजीवन 50 हजार रुपए की पेंशन भी दी जाती है। ये मैसेज और भी ज्यादा अहम इसलिए है क्योंकि अगले साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव हैं।

ये भी पढ़ें

image