30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE Coronavirus UP News Update : यूपी में सामने आए कोरोना के 1155 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 27381 पहुंचा

LIVE Coronavirus UP News Update: यूपी में अब तक 18761 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 12 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 785 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jul 06, 2020

LIVE Coronavirus UP News Update : यूपी में सामने आए कोरोना के 1155 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 27381 पहुंचा

LIVE Coronavirus UP News Update : यूपी में सामने आए कोरोना के 1155 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 27381 पहुंचा

लखनऊ. (LIVE coronavirus UP News Update) जैसे-जैसे जांच में तेजी आ रही है, कोरोना के नए मरीज भी बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1155 कोरोना वायरस के नए केस मिले हैं। यह अब तक मिले कोरोना संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले तीन जुलाई को 982 संक्रमित मिले थे। वहीं दो जुलाई और 19 जून को 817 कोरोना संक्रमित नए केस सामने आये थे। अब कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27,381 पहुंच गया है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 29117 नमूनों की जांच की गई। अब तक 18761 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 12 और मरीजों की मौत के साथ अब तक कुल 785 मरीज दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 8161 हो गई हैं। अभी तक 8,66,169 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटे में जिन 12 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर में तीन, इटावा-मथुरा के दो-दो और लखनऊ, सहारनपुर, फीरोजाबाद, प्रतापगढ़ और झांसी का एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।


कोरोना मीटर यूपी, 6 जुलाई

कुल केस- 27381
नए मरीज- 1155
ठीक हुए- 18761
एक्टिव केस- 8161
अब तक मौत- 785
जिले संक्रमित- 75
कोरोना मुक्त जिले- 0

Story Loader