
कोरोना वायरस के बाद अब टिड्डी दल का हमला, उत्तर प्रेदश के 10 जिला हाई अलर्ट पर
लखनऊ. अलग-अलग समूहों में बंटे पाकिस्तानी टिड्डियों के दल (Locust attack) ने बुंदेलखंड में आफत मचा रखी है। लाखों की संख्या में इन टिड्डियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। टिड्डियों के आतंक को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्थान और मध्यप्रदेश समेत यूपी के 10 जिलों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार का मानना है कि प्रदेश के 10 जिलों को टिड्डी दल से खतरा है। ऐसे में इन्हें हाई अलर्ट घोषित कर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश हैं।
टिड्डी दल राजस्थान के करौली जिले के सारमथुरा से होते हुए मध्यप्रदेश के मुरैना की तरफ बढ़ा है, जिसके वर्तमान हवा की दिशा के अनुसार मध्यप्रदेश के कैलारस पहुंचने की संभावना है। इस दल से उत्तर प्रदेश के झांसी, ललितपुर, जालौन और औरैया को अलर्ट किया गया है। साथ ही इनसे लगे हमीरपुर, कन्नौज, इटावा और कानपुर देहात और आसपास के कुछ अन्य जिलों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
रुख मोड़ने के लिए मचाएं शोर, बजाएं थाली
वर्तमान में लॉकडाउन से किसान वैसे ही परेशान हैं और अब टिड्डी दल के हमले ने उकी परेशानी और बढ़ा दी है। किसानों के लिए सिरदर्द बने टिड्डी दल के हमले को रोकने के लिए स्थानीय अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। टिड्डी दल को भगाने या समाप्त करने के लिए विशेष प्लानिंग की जा रही है। यूपी सरकार ने अधिकारियों को लोकस्ट वॉर्निंग ऑर्गेनाइजेशन की तकनीकी टीम व क्षेत्रीय निवासियों एवं कृषकों से लगातार तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा ग्रामीणों से भी कहा गया है कि वे टिड्डी दल का हमला होने पर उसका रुख मोड़ने के लिए शोर मचाएं, थालियां और बर्तन पीटें तथा पटाखे जलाएं। साथ ही साथ उसने यह भी कहा गया है कि वे ट्रैक्टरों पर लगे स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर और कृषि रक्षा रसायनों का गहन छिड़काव करें, ताकि टिड्डी दल को उनके ठिकानों पर ही नियंत्रित या समाप्त किया जा सके।
कीटनाशक के छिड़काव से मारा टिड्डी दल
कोरोना वायरस से डरे हुए लोगों को टिड्डी दल के हुए जबरदस्त हमले ने झांसी में परेशान कर दिया है। पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए झांसी पहुंचे टिड्डी दल ने यहां के गांव में एंट्री लेकर फसलों को बर्बाद कर दिया है। झांसी के जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि दो दिन पूर्व आए टिड्डी दल को भारी मात्रा में कीटनाशक का छिड़काव कर मार दिया गया है। दल के आगे का रुख हवा पर आधारित हैं। दल में 60 लाख से एक करोड़ के बीच टिड्डियां हो सकती हैं। ये जिस पेड़ या खेत में बैठ जाती हैं उसे नष्ट कर देती हैं।
23 मई को जिले में पहला टिड्डी दल और 24 को दूसरा टिड्डी दल आया था, जो आगे चला गया। जिलाधिकारी ने कि आज रात तक झांसी में टिड्डी दल के बड़ी संख्या में पहुंचने की आशंका है। यह ज्यादा बड़ा हो सकता है। उन्होंने क्षेत्र की सभी निगरानी समितियों, ग्राम प्रधान तथा बीट कांस्टेबल को निर्देश दिया कि क्षेत्र में टिड्डी दल के भ्रमण की तत्काल जानकारी दें, ताकि टिड्डियां जब रात को विश्राम करें तो उन्हें रसायन छिड़क कर मारा जा सके।
वाराणसी में भी अलर्ट रहने का आदेश
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी टिड्डी हमले को ध्यान में रकते हुए किसानों को सतर्क रहने को कहा है। डीएम ने बताया कि पाकिस्तानी टिड्डी दल ने झांसी और लिलतपुर को अपनी चपेट में ले चुका है। ऐसे में जिले में निगरानी आवश्यक है। टिड्डी दल के हमले पर उनका रुख मोड़ने के लिए टिन के डब्बे और थालियां बजाकर शोर मचाएं।
Updated on:
27 May 2020 12:31 pm
Published on:
27 May 2020 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
