
Election
लखनऊ. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आम चुनाव (Lok Sabha) की तारीखों की घोषणा के बाद किन-किन तारीखों पर यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा इसका भी एलान हो गया है। 11 अप्रैल से पहले चरण के चुनाव होंगे तो वहीं 19 मई को सांतवे व आखिरी चरण के चुनाव होंगे। अंत में 23 मई को मतगणना होगी। जारी सूची के अनुसार, VVIP लोकसभा सीटों जैसे लखनऊ, रायबरेली, अमेठी पर चुनाव 6 मई मतलब पांचवे चरण में होगा। वहीं गोरखपुर, वाराणसी जैसी लोकसभा सीटों पर चुनाव आखिरी चरण मतलब 19 मई को होगा। भारतीय चुनाव आयोग की घोषणा के बाद यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेल लू ने चुनाव से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा कि यूपी में 14.4 करोड़ वोटर प्रत्याशियों का भविष्य तय करेंगे। निम्म देखें आपके जिलें में कौन सी तारीख को होगा चुनाव-
11 अप्रैल को पहले चरण में यूपी की इन 8 सीटों पर होगा चुनाव- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर
18 अप्रैल को दूसरे चरण में यूपी की इन 8 सीटों पर होगा चुनाव- नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी
23 अप्रैल को तीसरे चरण में यूपी की इन 10 सीटों पर वोटिंग- मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत
29 अप्रैल को चौथे चरण में यूपी की इन 13 सीटों पर वोटिंग- शाहजहांपुर, लखीमपुर-खीरी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर
6 मई को पांचवे चरण में यूपी की इन 14 सीटों पर चुनाव- धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा
12 मई को छठे चरण में यूपी की इन 14 सीटों पर चुनाव- सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
19 मई को सांतवे चरण में यूपी की इन 13 सीटों पर चुनाव- महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबर्ट्सगंज
Updated on:
11 Mar 2019 04:53 pm
Published on:
10 Mar 2019 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
